इस्राईल से अपने संबन्ध सामान्य नहीं करेंगेः क़तर
(last modified Sat, 12 Nov 2022 14:14:10 GMT )
Nov १२, २०२२ १९:४४ Asia/Kolkata
  • इस्राईल से अपने संबन्ध सामान्य नहीं करेंगेः क़तर

क़तर ने यह बात पुनः दोहराई है कि वह ज़ायोनी शासन के साथ अपने संबन्धों को सामान्य नहीं करेगा।

फ़्रांस प्रेस ने ज़ायोनी संचार माध्यमों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि क़तर की सरकार फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करते हुए इस्राईल के साथ संबन्ध सामान्य करने के पक्ष में दिखाई नहीं दे रही है। 

क़तर के एक अधिकारी ने कहा है कि ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध सामान्य करने को लेकर हमारी नीति स्थिर और अपरिवर्तनीय है।  इस अधिकारी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के अनुसार हम एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र के गठन के पक्षधर हैं।  फ़िलिस्तीन को लेकर हमारी नीति पहले की ही तरह की है उसमे कोई बदलाव नहीं आया है। 

याद रहे कि सन 2020 में अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रम्प की मध्यस्था से संयुक्त अरब इमारात, बहरैन, सूडान और मोरक्को ने अवैध ज़ायोनी शासन के साथ अपने संबन्ध सामान्य कर लिए थे। 

हालांकि बहुत से अरब देशों ने इसका खुलकर विरोध किया था।  अरब राष्ट्रों की अगर बात की जाए तो अधिकांश राष्ट्रों ने अवैध ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध सामान्य बनाने का विरोध करते हुए इस काम को फ़िलिस्तीनियों की पीठ में छुरा भोंकने जैसा बताया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें