शहादत प्रेमी कार्यवाही से फिर दहला इस्राईल....वीडियो
Nov २९, २०२२ १७:२२ Asia/Kolkata
मीडिया सूत्रों ने वेस्टबैंक में रामल्लाह के निकट स्थित शायर बिनयामीन इलाक़े में ज़ायोनी विरोधी आप्रेशन की सूचना दी है।
तसनीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीन के स्थानीय सूत्र ने रिपोर्ट दी है कि हमलावर ने पूर्वी रामल्लाह में एक इस्राईली महिला सैनिक पर गाड़ी चढ़ा दी।
इस शहादत प्रेमी कार्यवाही के बारे में विरोधाभासी ख़बरे सामने आ रही हैं जबकि कुछ मीडिया सूत्रों ने बताया है कि हमलावर ने इस्राईली सैनिकों पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरु कर दी जबकि कुछ मीडिया सूत्रों ने हमलावर के घायल और उसकी हालत नाज़ुक होने की ख़बर दी है।
अब भी तक इस हमलावर फ़िलिस्तीनी की पहचान जारी नहीं की गयी है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
टैग्स