इराक़, कर्बला को दहलाने की थी तैयारी, आत्मघाती हमलावर मारा गया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i119356-इराक़_कर्बला_को_दहलाने_की_थी_तैयारी_आत्मघाती_हमलावर_मारा_गया
इराक़ी सेना ने पवित्र नगर कर्बला में एक आत्मघाती हमलावर के मारे जाने की सूचना दी है।  
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ०६, २०२२ १९:०३ Asia/Kolkata
  • इराक़, कर्बला को दहलाने की थी तैयारी, आत्मघाती हमलावर मारा गया

इराक़ी सेना ने पवित्र नगर कर्बला में एक आत्मघाती हमलावर के मारे जाने की सूचना दी है।  

इराक़ की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने कहा कि देश की सशस्त्र सेना के जवानों ने पवित्र नगर कर्बला में एक आत्मघाती हमलावर को मौत के घाट उतार दिया जबकि सेना की कार्यवाही में दूसरा आतंकी घायल हो गया।

इराक़ में पवित्र नगर कर्बला की आप्रेश्नल कमान्ड ने मंगलवार की शाम एक आतंकी के मारे जाने की सूचना दी है।

इराक़ की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता यहिया रसूल ने ट्वीट किया कि सटीक सूचना के बाद सुरक्षा बलों की टीम ने अलबहबहानी इलाक़े में सर्च आप्रेशन किया।

उनका कहना था कि सेना के जवानों ने सर्च आप्रेशन के दौरान एक आतंकी को आत्मघाती हमलावर को जिसकी कमर में विस्फोटक बेल्ट बंधी हुई थी, मार गिराया जबकि दूसरा आतंकी कार्यवाही में बुरी तरह घायल हुआ।

इराक़ी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि गिरफ़्तार आतंकी से पूछताछ जारी है और उसके दूसरे साथियों की गिरफ़्तार की कोशिश की जा रही है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें