सीरिया में साल के अंतिम दिन अमेरिका को मिला बड़ा तोहफ़ा!
(last modified Sat, 31 Dec 2022 07:25:27 GMT )
Dec ३१, २०२२ १२:५५ Asia/Kolkata
  • सीरिया में साल के अंतिम दिन अमेरिका को मिला बड़ा तोहफ़ा!

सीरिया में अमेरिकी आतंकी सैनिकों के ग़ैर-क़ानूनी सैन्य अड्डे पर रॉकेटों की एक बार फिर बारिश हुई है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सीरिया में ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से मौजूद आतंकी अमेरिकी सैनिकों के सैन्य अड्डे पर रॉकेटों से हमला हुआ है। अमेरिकी सेना का यह सैन्य अड्डा सीरिया के दैरुज़्ज़ूर प्रांत में स्थित है। सूत्रों का कहना है कि अमेरिका के इस सैन्य अड्डे पर कई रॉकेट फ़ायर किए गए। रॉकेट हमलों के बाद भीषण धमाकों की आवाज़ें सुनाई दी हैं। अमेरिका के सैन्य अड्डे पर हुए रॉकेट हमले में जानी और माली नुक़सान की अभी तक विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान उत्तरी सीरिया में स्थित अलअम्र ऑयल फ़ील्ड के इलाक़े में मौजूद अमेरिकी आतंकी सैनिकों के ग़ैर-क़ानूनी सैन्य अड्डे पर कई बार रॉकेट से हमले हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि सीरिया की सरकार बारमबार यह साफ़ कर चुकी है कि पूर्वी और उत्तरपूर्वी सीरिया के इलाक़ों में ग़ैर-क़ानूनी तौर पर मौजूद अमेरिकी सेना और उसका समर्थन प्राप्त सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) के नाम से जाने जाने वाला आतंकी गुट का उद्देश्य तेल के भंडारों को लूटने के अलावा कुछ नहीं है। सीरिया इस लूट के ख़िलाफ़ सभी अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी शियाकत दर्ज करा चुका है। बता दें कि दैरुज़्ज़ूर प्रांत से ऐसी ख़बरे में आ रही हैं कि श्रमिकों और श्रमिकों को ले जा रही तीन बसों पर आतंकवादी हमले में बारह लोग मारे गए और घायल हो गए। सीरियाई सरकार ने इस आतंकी हमले के लिए अमेरिका को ज़िम्मेदार ठहराया है। (RZ)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स