यमन में सऊदी अरब और उसके घटक देशों के हमले
May २१, २०१६ १६:५१ Asia/Kolkata
यमन में सऊदी अरब और उसके घटक देशों के हमले जारी हैं।
अल-मसीरा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, शुक्रवार को सऊदी युद्धक विमानों ने तइज़ प्रांत के वाज़िया शहर में यमनी सेना और स्वयंसेवी बलों के ठिकानों पर बमबारी की।
इसी प्रकार, सऊदी अरब और उसके मित्र देशों के विमानों ने यमन की राजधानी सनआ के उपनगरीय इलाक़े शुरफ़ा पर कई हमले किए।
हज्जा प्रांत के अर्ज़ इलाक़े और मारिब प्रांत के अन्य कई इलाक़ों पर भी बम बरसाए गए हैं।
सऊदी अरब और उसके अरब घटकों ने अमरीका के समर्थन से मार्च 2015 में यमन में व्यापक हवाई हमले शुरू किए थे, जो अब भी जारी हैं।
इन हमलों में बच्चों और महिलाओं समेत हज़ारों लोग हताहत हो चुके हैं और यमन का आधारभूत ढांचा पूरी तरह से तबाह हो गया है। msm
टैग्स