इराक़ में सैन्य हैलिकाप्टर ध्वस्त 7 हताहत
इराक़ मेंं एक सैन्य हैलिकाप्टर के गिरकर ध्वस्त हो जाने से सात लोग मारे गए।
ईरान प्रेस के अनुसार इराक़ के संचार माध्यमों ने बताया है कि बुधवार की शाम इराक़ के दहूक नामक प्रांत में एक सैन्य हैलिकाप्टर गिरकर तबाह हो गया। यह हैलिकाप्टर तेल समृद्ध क्षेत्र में गिरा। इराक़ी संचार माध्यमों के अनुसार यह हैलिकाप्टर तुर्किये की सेना से संबन्धित बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में वहां के सात सैनिक मारे गए हैं।
दूसरी ओर तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने इराक़ के दहूक प्रांत में अपने किसी भी सैन्य हैलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर का खण्डन किया है। बयान में कहा गया है कि इस हैलिकाप्टर का तुर्की से संबन्धित होना पूरी तरह से निराधार है।
तुर्किये के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि इराक़ के दहूक प्रांत में तुर्किये के सैन्य हैलिकाप्टर के गिरने और सात लोगों के मारे जाने की ख़बर पीकेके से संबन्धित वेबसाइट पर दी गई है।तुर्किये पीकेके को एक आतंकी संगठन मानता है। विशेष बात यह है कि पीकेके से मुक़ाबला करने के बहाने तुर्किये लंबे समय से उत्तरी इराक़ की संप्रभुता का उल्लंघन करता आ रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए