मस्जिदुल अक़सा की सुरक्षा के लिए मुसलमान आगे आएंः अलअज़हर
(last modified Sun, 09 Apr 2023 09:52:48 GMT )
Apr ०९, २०२३ १५:२२ Asia/Kolkata
  • मस्जिदुल अक़सा की सुरक्षा के लिए मुसलमान आगे आएंः अलअज़हर

मिस्र के विश्वविख्यात अलअज़र विश्वविद्यालय ने बयान जारी करके मुसलमानों से मस्जिदुल अक़सा की सुरक्षा का आह्वान किया है।

अन्तर्राष्ट्रीय इस्लामी शिक्षा केन्द्र अलअज़हर ने पूरी दुनिया के मुसलमानों का आह्वान किया है कि बैतुल मुक़द्दस की सुरक्षा के लिए वे सब एकजुट हो जाएं। 

अलअज़हर की ओर से जारी किये गए बयान में कहा गया है कि अपने पवित्र स्थल मस्जिदुल अक़सा की सुरक्षा और उसको हर प्रकार की क्षति से बचाने के लिए हम सबको एक हो जाना चाहिए। 

इस बयान के अनुसार अवसरवादी शत्रुओं के षडयंत्रों का मुक़ाबला किया जाना चाहिए।  बुधवार को ज़ायोनी सैनिकों ने मस्जिदुल अक़सा में उपासना कर रहे लोगों पर हमला कर दिया था।  इसी के साथ इन सैनिकों ने उनके साथ मारपीट भी की थी। 

फ़िलिस्तीन के रेड क्रीसेंट ने बताया है कि ज़ायोनी सैनिकों के इस हमले में कई फ़िलिस्तीनी घायल हो गए थे और उन्होंने घायलों के उपचार के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को वहां जाने से रोका। 

बुधवार को मस्जिदुल अक़सा में नमाज़ियों पर होने वाले हमले के जवाब में फ़िलिस्तीनी गुटों ने गुरूवार को अपनी जवाबी कार्यवाही में अवैध ज़ायोनी शासन की ओर कई राकेट फाएर किये थे। इन हमलों के जवाब में ज़ायोनी सैनिकों ने शुक्रवार को उत्तरी लेबनान के क्षेत्रों में हमला किया और ग़ज्ज़ा पर बमबारी की।

याद रहे कि ज़ायोनी सैनिकों द्वारा बुधवार की सुबह मस्जिदुल अक़सा में की जाने वाली कार्यवाही पर पूरे इस्लामी जगत से कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे