फ़िलिस्तीनी के विरुद्ध इस्राईियों की हिंसा के वीडियो ने किया हंगामा
एक फ़िलिस्तीनी शहरी के विरुद्ध ज़ायोनी पुलिस के हिंसक व्यवहार का वीडियो जारी होने से हंगामा मच गया है।
फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ायोनी संचार माध्यमों ने रविवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें पुलिसकर्मी एक फ़िलिस्तीनी को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में बुरी तरह पीट रहे हैं।
इस वीडियो में दो इस्राईली पुलिस कर्मियों को देखा जा सकता है जो एक माल के मुख्य द्वारा पर एक फ़िलिस्तीनी को अकारण पीट रहे हैं। फ़ेसबुक पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने लिखा कि अबतक इस प्रकार का हृदय विदारक दृश्य मैंने देखा ही नहीं। वीडियों में दिखाया गया है पिटाई के दौरान कि उस व्यक्ति के दांत एक एक करके गिर रहे हैं।
बताया गया है कि जिस फ़िलिस्तीनी को मारा जा रहा था वह माल में काम करता था। वह एक व्यक्ति को बता रहा था कि उसका पहचानपत्र माल के भीतर है, वह सामने वाले पक्ष से उसका पहचानपत्र दिखाने के लिए कहता है कि इसी बीच इस्राईली पुलिस वाले उस पर टूट पड़ते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस्राईल की कुल जनसंख्या का 17 प्रतिशत भाग, अरब मूल के इस्राईलियों का है जिनमें से अधिकतर स्वयं को फ़िलिस्तीनी कहते हैं। (AK)