12 साल बाद सीरिया के विदेशमंत्री का सऊदी अरब का दौरा
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i123420-12_साल_बाद_सीरिया_के_विदेशमंत्री_का_सऊदी_अरब_का_दौरा
मीडिया सूत्रों ने संबंधों की समाप्ति के एक दशक से अधिक समय के बाद पहली बार सीरिया के विदेशमंत्री की सऊदी अरब की यात्रा की सूचना दी।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Apr १३, २०२३ १२:१६ Asia/Kolkata
  • 12 साल बाद सीरिया के विदेशमंत्री का सऊदी अरब का दौरा

मीडिया सूत्रों ने संबंधों की समाप्ति के एक दशक से अधिक समय के बाद पहली बार सीरिया के विदेशमंत्री की सऊदी अरब की यात्रा की सूचना दी।

तस्नीम इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक सऊदी समाचार एजेंसी ने जेद्दा में सीरियाई विदेश मंत्री फ़ैसल अल-मेक़दाद के आगमन की सूचना दी।

इस मीडिया ने बताया कि फ़ैसल अल-मेक़दाद सऊदी अधिकारियों से मिलने के लिए बुधवार को जेद्दाह पहुंचे।

आधिकारिक सऊदी समाचार एजेंसी ने कहा कि सऊदी उप विदेश मंत्री वलीद बिन अब्दुल करीम अल-खर्रीजी ने जेद्दाह हवाई अड्डे पर सीरियाई विदेशमंत्री फ़ैसल अल-मेक़दाद का स्वागत किया।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के विदेशमंत्री फ़ैसल अल-मेक़दाद की सऊदी अरब की यात्रा, सऊदी विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान के निमंत्रण पर हुई।

फ़ैसल अल-मेक़दाद अपनी सऊदी यात्रा के दौरान सऊदी अधिकारियों के साथ सीरिया संकट के राजनीतिक समाधान तक पहुंचने के प्रयासों पर चर्चा करेगा जो इस देश की एकता और अखंडता, सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने में मददगार साबित होगा।

सीरिया के विदेशमंत्री, सऊदी अरब में सीरियाई शरणार्थियों की स्वदेश वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए किए गए प्रयासों की भी समीक्षा करेंगे जबकि सीरिया में भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में मानवीय सहायता पहुंचाने के बारे में भी सऊदी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

सीरिया के ख़िलाफ़ विश्व युद्ध के एक दशक बाद, सीरिया के विदेश मंत्री की सऊदी अरब की यह पहली यात्रा है। रियाद भी इस युद्ध के दौरान सीरिया विरोधी गठबंधन में शामिल था। 2011 के बाद रियाज़ ने दमिश्क के साथ अपने संबंध तोड़ लिए थे।

राजनयिक सूत्रों ने अल-वतन अख़बार को बताया कि सीरिया के विदेशमंत्री फ़ैसल अल-मेकदाद अगले सप्ताह ट्यूनीशिया, इराक़ और अल्जीरिया सहित कई अरब देशों की यात्रा करेंगे और ट्यूनीशिया में सीरियाई दूतावास को फिर से खोलने के बारे में इस देश के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए