क्यों इराक़ से अमरीकी जाने का नाम नहीं ले रहे हैं?
(last modified Sat, 15 Apr 2023 10:44:48 GMT )
Apr १५, २०२३ १६:१४ Asia/Kolkata
  • क्यों इराक़ से अमरीकी जाने का नाम नहीं ले रहे हैं?

हसन सालिक का कहना है कि इराक़ की सरकार पर दबाव बनाने के लिए अमरीकी अब भी दाइश का समर्थन कर रहे हैं।

इराक़ के एक सांसद का कहना है कि इस देश से अपनी बातें मनवाने के लिए अमरीका, दाइश के समर्थन को जारी रखे हुए है। 

इराक़ की संसद में अस्सादिक़ून धड़े के सदस्य हसन सालिम ने कहा कि अपनी अवैध मांगों को पूरा करवाने के लिए वाशिग्टन, आतंकवादी गुट दाइश का समर्थन करता है।  उन्होंने कहा कि इराक़ी सुरक्षाबलों और स्वयंसेवी संगठन हश्दुश्शाबी को मिलकर आतंकी संगठन दाइश के तत्वों का मुक़ाबला करते हुए उनको समाप्त करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि अमरीकी अब भी इस आतंकी गुट की हथियारों से सहायता कर रहे हैं।

विशेष बात यह है कि इराक़ में आतंकवाद के विरुद्ध इस देश की सेना और हश्दुश्शाबी की प्रभावी कार्यवाहियों के बावजूद अब भी वहां पर दाइश के तत्व सक्रिय हैं।  जानकारों का कहना है कि इसका मुख्य कारण अमरीकी सैनिकों की इराक़ में उपस्थित और उनके द्वारा दाइश का हर प्रकार से समर्थन किया जाना है। 

ज्ञात रहे कि इराक़ की संसद ने इस देश से अमरीकी सैनिकों की वापसी के प्रस्ताव को पारित कर दिया है जिसके अनुसार इराक़ में मौजूद अमरीकी सैनिकों को वहां से वापस चले जाना चाहिए।  हालांकि अमरीका विभिन्न बहाने पेश करके इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए