नसरुल्लाह की धमकी से घबराया इस्राईलः हमास
हिज़बुल्ला और हमास का सहयोग, ज़ायोनी शासन के लिए मुसीबत बनता जा रहा है।
हमास का कहना है कि नसरुल्ला की धमकी ने ही ज़ायोनियों के हमले को रोक दिया।
अलमयादीन टीवी चैनेल के अनुसार ओसामा हमदान ने कहा कि हिज़बुल्लाह के महासचिव की उस धमकी ने ज़ायोनी शासन के हमले को रोक दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि लेबनान में किसी भी व्यक्ति पर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
हिज़बुल्लाह के महासचिव ने कमांडर हुसैन अश्शामी के बारे में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि लेबनान में प्रतिरोध उन्हीं पर निर्भर है। सैयद हसन नसरूल्लाह ने चेतावनी दी थी कि लेबनान के किसी भी व्यक्ति पर हमले की प्रतिक्रिया बहुत ही सख़्त होगी।
फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध आन्दोलन हमास के नेता ओसामा हमदान ने कहा कि प्रतिरोध के ज्वाइंट आपरेशन रूम ने तैयारी कर रखी है कि प्रतिरोध के किसी भी कमांडर पर इस्रामल के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
हमास के नेता का कहना था कि अगर इस्लामी जगत एकजुट हो जाए तो फ़िर अवैध ज़ायोनी शासन अपनी किसी भी कार्यवाही में सफल नहीं हो पाएगा। उनका कहना था कि ज़ायोनी शासन पतन की ओर जा रहा है जबकि प्रतिरोध अपने चरम की ओर जा रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए