दाइश को फिर ज़िंदा करने की कोशिश की जा रही है
(last modified Wed, 24 May 2023 12:06:30 GMT )
May २४, २०२३ १७:३६ Asia/Kolkata
  • दाइश को फिर ज़िंदा करने की कोशिश की जा रही है

इराक़ी सूत्रों का कहना है कि अमरीका और इस्राईल एक बार फिर इराक़ में दाइश को सक्रिय करने की योजना बना रहे हैं।

अलमालूमा की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के अंबार प्रांत के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि बहुत जल्द सीरिया के अलहूल कैंप से आतंकवादी गुट दाइश के 300 परिजनों को मूसिल के जदआ कैंप में पहुंचाने की योजना तैयार हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि इराक़ और सीरिया में अमरीका समर्थित सशस्त्र आतंकवादी गुट दाइश के आतंकियों के स्थानांतरण की तैयारियों में व्यस्त हैं और उन्हें अलजदआ कैंप के बाद अंबार और अन्य क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा।

इस इराक़ी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि दाइश के इस गुट में उसके कुख्यात सरग़नों के परिजन शामिल हैं जिन्होंने इराक़ी जनता और सुरक्षा बलों के विरुद्ध अमानवीय अपराध अंजाम दिए हैं।

ज्ञात रहे कि अलहौल कैंप इराक़ और सीरिया की संयुक्त सीमा के 15 किलोमीटर पर स्थित है और यह दाइशी आतंकवादियों की सबसे बड़ी शरण स्थली है और इसकी रक्षा की की ज़िम्मेदारी अमरीका से संबंधित सीरिया के कुर्द छापामार सीरियन डेमोक्रेटिक फ़ोर्स के हाथ में है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स