सीरिया के होम्स शहर पर इस्राईल का हवाई हमला
इस्राईल ने एक बार फिर सीरिया में हवाई हमला किया है, हालांकि सीरियाई एयर डिफेंस सिस्टम ने ज़्यादातर इस्राईली मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया है।
सैन्य सूत्रों के हवाले से सीरियाई सरकारी न्यूज़ एजेंसी साना ने रिपोर्ट दी है कि स्थानीय समय के अनुसार रविवार को तड़के इस्राईल ने होम्स शहर के आसपास कई लक्ष्यों पर मिसाइल दाग़े।
सीरियाई एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने अधिकांश मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया, जो मिसाइल ज़मीन पर गिरे, उनसे भी किसी तरह का कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ।
हाल के महीनों में इस्राईल ने कई बार सीरिया पर हवाई हमले किए हैं। इससे पहले जून में राजधानी दमिश्क़ पर हवाई हमला किया था।
साना न्यूज़ एजेंसी का कहना है कि इस्राईली मिसाइल लेबनान की राजधानी बेरूत के कुछ हिस्सों के ऊपर से गुज़रे हैं।
वहीं ज़ायोनी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इस्राईली लड़ाकू विमानों ने सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली पर हमला किया है।
इससे पहले शनिवार को एक ट्वीट में अविख़ाए अदरेई ने दावा किया था कि सीरिया से अवैध अधिकृत इलाक़ों की ओर एक एंटी एयरक्राफ़्ट मिसाइल दाग़ा गया था, जिसे हवा में ही मार गिराया गया। msm