स्वीडिश सरकार को कुवैत ने दिया अजीब जवाब
कुवैत ने स्वीडिश भाषा में पवित्र क़ुरआन की 1 लाख प्रतियां वितरित करने का निर्णय लिया है।
कुवैती सरकार ने स्वीडन में स्वीडिश भाषा में पवित्र क़ुरआन की 1 लाख प्रतियां वितरित करने की योजना बनाई है।
पवित्र क़ुरआन के अपमान और स्टॉकहोम में इस पवित्र पुस्तक को जलाने की प्रतिक्रिया में कुवैती सरकार ने स्वीडन में पवित्र क़ुरआन की एक लाख प्रतियां छापने और उन्हें देश में वितरित करने की योजना बनाई है।
अल-क़ब्स अखबार के मुताबिक, कुवैत में पवित्र क़ुरआन के प्रकाशन पर नज़र रखने वाली संस्था ने मंगलवार को कहा कि इतनी संख्या में पवित्र क़ुरआन को प्रकाशित करने का फैसला इस देश के प्रधानमंत्री अहमद नवाफ अल-सबाह के आदेश पर किया गया है।
कुवैती संस्था ने कहा कि कुवैत के विदेश मंत्रालय के सहयोग से स्वीडिश भाषा में पवित्र क़ुरआन का प्रकाशन और इन प्रतियों को स्वीडन के शहरों में वितरित किया जाएगा।
कुवैत की कैबिनेट ने भी अपनी बैठक में इस मुद्दे को मंज़ूरी दे दी और इस बैठक में बताया कि इस्लाम में सहिष्णुता और समझौते पर जोर दिया गया है और इंसानों के बीच इस्लामी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए क़ुरआन शरीफ़ के इन नुस्खों को छापा और वितरित किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि बुधवार 28 जून को इराक़ी मूल के 37 वर्षीय सेल्वन मोमिका ने स्टॉकहोम की केंद्रीय मस्जिद के सामने पवित्र क़ुरआन के पन्ने फाड़ दिए और उनमें आग लगा दी। यह क़दम स्वीडिश सरकार की मंजूरी और समर्थन से उठाया गया था जिससे दुनिया भर में आक्रोश फैल गया। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए