वैश्विक साम्राज्यवाद और अत्याचार के ख़िलाफ़ डटकर खड़े रहेंगे: अंसारुल्लाह प्रमुख
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i126448-वैश्विक_साम्राज्यवाद_और_अत्याचार_के_ख़िलाफ़_डटकर_खड़े_रहेंगे_अंसारुल्लाह_प्रमुख
यमन के लोकप्रिय जनांदोलन अंसारुल्लाह के प्रमुख सैयद अब्दुल मलिक बद्रुद्दीन अलहौसी ने घोषणा की है कि यमनी राष्ट्र, राष्ट्रीय स्तर पर एकता और सर्वसम्मति हासिल करना, अपनी रक्षा क्षमता में वृद्धि और संस्थानों में सुधार के कार्यों को लगातार जारी रखेगा।
(last modified 2023-07-20T11:48:33+00:00 )
Jul २०, २०२३ १७:१४ Asia/Kolkata
  • वैश्विक साम्राज्यवाद और अत्याचार के ख़िलाफ़ डटकर खड़े रहेंगे: अंसारुल्लाह प्रमुख

यमन के लोकप्रिय जनांदोलन अंसारुल्लाह के प्रमुख सैयद अब्दुल मलिक बद्रुद्दीन अलहौसी ने घोषणा की है कि यमनी राष्ट्र, राष्ट्रीय स्तर पर एकता और सर्वसम्मति हासिल करना, अपनी रक्षा क्षमता में वृद्धि और संस्थानों में सुधार के कार्यों को लगातार जारी रखेगा।

यमनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, यमन के लोकप्रिय जनांदोलन अंसारुल्लाह के प्रमुख सैयद अब्दुल मलिक बद्रुद्दीन अलहौसी ने नए हिजरी क़मरी वर्ष की शुरुआत और मोहर्रम के आगमन के अवसर पर टेलीविज़न के माध्यम से यमन की जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने इस्लामी दुनिया, यमनी राष्ट्र, संघर्षकर्ताओं, पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई दी और कहा कि मुसलमान और यमनी लोग पैग़म्बरे इस्लाम (स) के जीवन को अपने लिए आईडियल बनाए रखें और अपने पूर्वजों के संस्कारों को आगे बढ़ाते रहें  और उनके मार्ग को ईमानदारी से जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते रहें।

अंसारुल्लाह के प्रमुख ने इस बात पर ज़ोर दिया कि मुसलमानों को पैग़म्बरे इस्लाम (स) के आंदोलन और उनके प्रवास से प्रेरणा लेनी चाहिए। सैयद अब्दुल मलिक ने कहा कि यहूदी लॉबी, अमेरिका, इस्राईल और उनके समर्थक अहंकार और निरंकुशता की अग्रिम पंक्ति में हैं और वे मानवता को ईश्वरीय शिक्षाओं से दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यमनी राष्ट्र ऐसी विचारधारा के ख़िलाफ़ डटकर मुक़ाबला करने के लिए तैयार है। साथ ही हम साम्राज्यवाद के चंगुल से आज़ादी के लिए अपने संघर्ष को जारी रखेंगे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें