लेबनान संकट को हल करने के लिए आगे आया क़तर
क़तर ने लेबनान के राजनीतिक संकट के समाधान के लिए प्रयास तेज़ कर दिये हैं।
लेबनान के जानकार सूत्रों का कहना है कि इस देश में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर को जो संकट चला आ रहा है उसको अब क़तर हल करना चाहता है।
क़तर का एक शिष्टमण्डल इस समय लेबनान में मौजूद है। यह क़तरी शिष्टमण्डल, लेबनान में राष्ट्रपति के चयन को लेकर उत्पन्न हुए संकट के समाधान के प्रयास कर रहा है। यह काम मीडिया या संचार माधय्मों की नज़रों से दूर रहकर किया जा रहा है।
क़तर अपनी मध्यस्था के माध्यम से लेबनान के वर्तमान संकट के समाधान के लिए प्रयासरत दिखाई दे रहा है। इसी बीच क़तर के कुछ सूत्रों का कहना है कि लेबनान के राजनीतिक संकट के समाधान में फ्रांस के विफल होने के बाद क़तर ने यह क़दम उठाया है।
क़तर ने लेबनान के राजनीतिक गुटों से कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए वे उन दो नामों के चयन से पीछे हट जाएं जिनको लेकर उनके बीच मतभेद पाए जाते हैं। इसी बीच क़तर ने राष्ट्रपति पद के विकल्प के रूप में चार नए नाम पेश किये हैं।
ज्ञात रहे कि लेबनान में राष्ट्रपति पद के चुनाव में विलंब के कारण इस देश में राजनीतिक संकट के साथ ही गंभीर आर्थिक संकट भी पैदा हो चुका है। लेबनान में पिछले एक वर्ष से राष्ट्रपति पद के लिए किसी पर सहमति नहीं बन पा रही है। इस विषय ने देश की राजनीति को बुरी तरह से प्रभावित किया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए