सीरिया पर अमरीकी प्रतिबंध, आर्थिक आतंकवाद है, यूएन में सीरियाई राजदूत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i128596-सीरिया_पर_अमरीकी_प्रतिबंध_आर्थिक_आतंकवाद_है_यूएन_में_सीरियाई_राजदूत
सीरिया ने अमरीका और उसके यूरोपीय सहयोगियों के प्रतिबंधों को आर्थिक आतंकवाद बताते हुए इन्हें तुरंत समाप्त करने की मांग की है।
(last modified 2023-09-27T06:35:24+00:00 )
Sep २७, २०२३ १२:०४ Asia/Kolkata
  • सीरिया पर अमरीकी प्रतिबंध, आर्थिक आतंकवाद है, यूएन में सीरियाई राजदूत

सीरिया ने अमरीका और उसके यूरोपीय सहयोगियों के प्रतिबंधों को आर्थिक आतंकवाद बताते हुए इन्हें तुरंत समाप्त करने की मांग की है।

मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरियाई राजदूत बस्साम सब्बाग़ ने राष्ट्र संघ महासभा के 78वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी प्रतिबंध, ग़ैर-क़ानूनी, अनैतिक और अमानवीय हैं।

उन्होंने कहा कि मध्यपूर्व में अमरीकी नीतियों ने पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर दिया है और इससे आतंकवाद को बढ़ावा मिला है।

सब्बाग़ का कहना था कि वाशिंगटन ने राष्ट्र संघ के चार्टर और अन्य अंतरराष्ट्रीय समझौतों का उल्लंघन किया है।

सीरियाई राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों से नई बहुध्रुविय विश्व व्यवस्था की स्थापना में अपनी भूमिका निभाने का आहवान किया।

शुक्रवार को चीन ने भी सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाए जाने की मांग की थी, ताकि युद्ध के बाद इस देश का पुनर्निर्माण किया जा सके।

चीन का यह बयान सीरियाई राष्ट्रपति बशार असद की बीजिंग की 6 दिवसीय यात्रा के दौरान आया था। 2011 में सीरिया में शुरू हुए गृह युद्ध के बाद से असद का यह पहला चीन दौरा था। msm