फ़िलिस्तीनियों का हमला जारी, कई ज़ायोनी ढेर
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i128934-फ़िलिस्तीनियों_का_हमला_जारी_कई_ज़ायोनी_ढेर
इस्राईल टाइम्स ने हमले में घायल हुए लोगों की हालत को बहुत चिंताजनक बताया है।
(last modified 2023-10-07T10:06:42+00:00 )
Oct ०७, २०२३ १५:३६ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनियों का हमला जारी, कई ज़ायोनी ढेर

इस्राईल टाइम्स ने हमले में घायल हुए लोगों की हालत को बहुत चिंताजनक बताया है।

फ़िलिस्तीनियों के अलअक़सा तूफ़ान हमले में कम से कम 6 ज़ायोनी मारे गए हैं। 

इस्राईल के संचार माध्यमों के अनुसार शनिवार को फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ताओं की ओर से ज़ायोनी शासन में की गई कार्यवाही में कम से कम 6 ज़ायोनी मारे गए।  इस हमले मे अबतक 300 से अधिक ज़ायोनी घायल बताए जा रहे हैं।  इस्राईल टाइम्स के अनुसार घायलों में कई की हालत बहुत चिंताजनक है। 

रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीनियों ने हमला करके ज़ायोनियों की "नेहालऊज़" कालोनी को अपने नियंत्रण में ले लिया है।  फ़िलिस्तीनियों ने ज़ायोनी शासन के दक्षिणी क्षेत्र में इस्राईल के कुछ युद्धक विमानों एफ-16 भी अपने क़ब्ज़े में ले लिए हैं।  कुछ सूत्रों का कहना है कि उनको ग़ज़्ज़ा स्थानांतरित कर दिया गया है। 

इस्राईल के चैनेल-13 की रिपोर्ट में बताया गया है कि हमास की ओर से आज किये जाने वाला हमला सन 2008 के बाद से अबतक का अभूतपूर्व हमला है जिमसें हमास की ओर से ज़ायोनी शासन पर 5 हज़ार से अधिक मिसाइल और राकेट बरसाए गए हैं।  इसी बीच ज़ायोनी सूत्रों ने  बताया है कि तेलअवीव में एक सरकारी इमारत की दीवार पर मिसाइल आकर लगा है जिससे इमारत को आग लग गई।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।