इस्राईल को सऊदी अरब का कड़ा जवाब, वार्ता रोक दी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i129184-इस्राईल_को_सऊदी_अरब_का_कड़ा_जवाब_वार्ता_रोक_दी
हमास के साथ संघर्ष और ग़ज़्ज़ा पर बमबारी के बाद सऊदी अरब ने इस्राईल के साथ संबंध स्थापित करने के लिए बातचीत निलंबित कर दी।
(last modified 2023-10-15T13:27:09+00:00 )
Oct १५, २०२३ १८:५३ Asia/Kolkata
  • इस्राईल को सऊदी अरब का कड़ा जवाब, वार्ता रोक दी

हमास के साथ संघर्ष और ग़ज़्ज़ा पर बमबारी के बाद सऊदी अरब ने इस्राईल के साथ संबंध स्थापित करने के लिए बातचीत निलंबित कर दी।

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, बातचीत के बारे में जानकार सूत्रों ने बताया कि सऊदी अरब ने संभावित संबंधों की स्थापना के लिए बातचीत को निलंबित करने का फ़ैसला किया है और अमेरिकी अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित कर दिया है।

सऊदी अरब के संबंध में यह रिपोर्ट अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लैंकिन की सऊदी अरब यात्रा के बाद सामने आई है जहां उन्होंने अपने सऊदी समकक्ष से मुलाकात की और क्षेत्र के 6 अन्य देशों का भी दौरा किया।

सऊदी अरब के विश्लेषक हाशिम अल-ग़नीम ने कहा कि सऊदी अरब और इस्राईल के बीच संबंधों की पहल एक अमेरिकी योजना है, जिसका सऊदी अरब ने स्वागत किया है ताकि संयुक्त राज्य अमेरिका इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष का समाधान ढूंढ सके, जो फिलिस्तीन को भी स्वीकार करता है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।