ग़ज़्ज़ा पर परमाणु बम की धमकी पर तेज़ होती प्रतिक्रियाएं
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i129902-ग़ज़्ज़ा_पर_परमाणु_बम_की_धमकी_पर_तेज़_होती_प्रतिक्रियाएं
नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल के एक सदस्य ने ग़ज़्ज़ा पर परमाणु बम के प्रयोग की बात कही है। 
(last modified 2023-11-06T09:15:13+00:00 )
Nov ०६, २०२३ १४:४५ Asia/Kolkata

नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल के एक सदस्य ने ग़ज़्ज़ा पर परमाणु बम के प्रयोग की बात कही है। 

अवैध ज़ायोनी शासन के एक मंत्री अमीख़ाई इलियाहू ने ग़ज़्ज़ा पर परमाणु बमबारी का प्रस्ताव दिया है। 

नेतनयाहू के इस मंत्री ने एक टेलिविज़न कार्यक्रम में ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के हाथों फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार को स्वीकार करते हुए कहा है कि यह तो हमास के विरुद्ध 60 प्रतिशत की कार्यवाही है।  उसने कहा कि ग़ज़्ज़ा पर परमाणु बम का प्रयोग, एक अन्य विकल्प है। 

इससे पहले भी ज़ायोनी शासन के एक पूर्व सांसद मूशे वैग्लिन ने ग़ज़्ज़ा के विरुद्ध परमाणु बम के प्रयोग की बात कही थी।  इन बातों से अवैध ज़ायोनी शासन की क्रूर और अमानवीय प्रवृत्ति का पता चलता है।  अवैध ज़ायोनी शासन के मंत्री अमीख़ाई इलियाहू द्वारा ग़ज़्ज़ा के विरुद्ध परमाणु बम के प्रयोग की बात एसी स्थति में कही गई है कि वहां पर पिछले चार सप्ताहों के दौरान अबतक ज़ायोनियों ने जो बमबारी की है उनकी शक्ति उन दो परमाणु बमों से अधिक है जिनको अमरीका ने जापान के हिरोशिमा और नागासारी नगरों पर बरसाया था। 

नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल के मंत्री का बयान यह दर्शाता है कि एक तो इस अवैध शासन को परमाणु शस्त्रों को रखने का कोई अधिकार नहीं है।  दूसरी ओर सरकारी आतंकवाद के स्पष्ट उहारण वाले इस शासन पर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता। 

इसी बीच अमीख़ाई इलियाहू के बयान पर तीखी प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया है।  इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि विश्व को इसपर तुरंत एंक्शन लेते हुए इस अवैध शासन के समर्थकों को जवाब देने के लिए बाध्य करना चाहिए।

दूसरी ओर सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने ज़ायोनी मंत्री के बयान की कड़ी निंदा की है।  हमास ने भी इसकी निंदा करते हुए इसे सरकारी आतंकवाद बताया है।  फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन ने कहा कि अमीख़ाई इलियाहू ने जो कुछ कहा है उसको इस्राईल, क्रमबद्ध ढंग से अंजाम दे रहा है। 

जानकारों का कहना है कि इस्राईल की ओर से ग़ज़्ज़ा के विरुद्ध परमाणु हमले की धमकी, ग़ज़्ज़ा में अपने लक्ष्यों को हासिल न करने की इस्राईल की अक्षमता की परिचायक है।  ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के हमलों में लगभग 10 हज़ार फ़िलिस्तीनी शहीद और 27 हज़ार के क़रीब घायल हुए हैं।  इन हमलों में लाखों फ़िलिस्तीनी बेधर हो चुके हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।