ग़ज़्ज़ा के समर्थन में कफन पहनकर नार्वे में अनोखा प्रदर्शन
अवैध ज़ायोनी शासन की ओर से निर्दोष फ़िलिस्तीनियों पर बमबारी का क्रम जारी है।
ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों पर ज़ायोनियों के जारी अत्याचारों के संबन्ध में पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। नार्वे के लोगों ने इस बारे में बिल्कुल ही अलग ढंग से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नार्वे वासियो ने आस्लो में कफन पहनकर ज़ायोनियों के विरुद्ध अपनी घृणा दर्शाई है। बहुत से नार्वेवासी, कफन पहनकर मेट्रो स्टेशन के बाहर ज़मीन पर लेटकर ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों पर किये जा रहे अत्याचारों का विरोध कर रहे हैं।
इनके विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत देखा जा रहा है जो वाएरल हो चुका है। उनके कफ़न पर संघर्ष विराम और युद्धबंदी जैसे नारे लिखे हुए थे। नार्वे के यह प्रदर्शनकारी, ग़ज़्ज़ावासियों के जनसंहार को तत्काल रुकवाने की मांग कर रहे हैं।
वहां के विदेशमंत्री ने ग़ज़्ज़ा की स्थति को बहुत ही ख़तरनाक और असहनीय बताया है। उनका कहना था कि ग़ज़्ज़ा के रहने वाले भीषण विस्फोटों और धमाकों के बीच जीवन गुज़ार रहे हैं।
जैसाकि आप जानते हैं कि इस समय ग़ज़्ज़ा में बिजली और पानी कट चुका है। स्कूल और अस्पताल ध्वस्त किये जा चुके हैं। खाने-पीने की वस्तुओं का अकाल है। ग़ज़्ज़ा युद्ध को आज 33वां दिन चल रहा है। इस बीच इस्राईल की हिंसक एवं अमानवीय कार्यवाहियों में 10 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए