कनाडा के प्रधानमंत्री ने बदला पैंतरा, शूरू की इस्राईल की आलोचना
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i130240-कनाडा_के_प्रधानमंत्री_ने_बदला_पैंतरा_शूरू_की_इस्राईल_की_आलोचना
ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के हाथों फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार ने बहुतों की आखें खोल दी हैं।
(last modified 2023-11-15T14:16:17+00:00 )
Nov १५, २०२३ १९:४६ Asia/Kolkata
  • कनाडा के प्रधानमंत्री ने बदला पैंतरा, शूरू की इस्राईल की आलोचना

ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के हाथों फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार ने बहुतों की आखें खोल दी हैं।

जस्टिन ट्रूडो ने फ़िलिस्तीनी बच्चों के जनसंहार को रोकने की मांग की है।  ग़ज्ज़ा के अश्शिफ़ा अस्पताल पर ज़ायोनियों के कल के हमले को कनाडा के प्रधानमंत्री ने बहुत ही दर्दनाक बताया है।

ट्रूडो का कहना था कि मैं यह बात बहुत ही स्पष्ट ढंग से कह चुका हूं कि न्याय की आड़ में आम फ़िलिस्तीनियों की हत्या नहीं की जा सकती।  उनका कहना था कि पूरा विश्व टेलिविज़न पर या सोशल मीडिया के माध्यम से ग़ज़्ज़ा में घटने वाली घटनाओं को देख रहा है।  कनाडा के प्रधानमंत्री कहते हैं कि नवजातों, बच्चों और महिलाओं की हत्या का क्रम बंद होना चाहिए। 

ज़ायोनियों के विरुद्ध हमास के अलअक़सा तूफान के आरंभिक दिनों में जस्टिन ट्रूडो, इस्राईल के समर्थन में रहा करत थे किंतु उन्होंने अब अपना रवैया बदल दिया है।  कनाडा के प्रधानमंत्री की ओर से इस्राईल की यह पहली कड़ी आलोचना है। 

कनाडा के कई अधिकारी, आत्मरक्षा के नाम पर इस्राईल का समर्थन करते आए हैं।  ग़ज़्ज़ा में इस्राईली हमलों में हज़ारों निर्दोष फ़िलिस्तीनियों की हत्याओं के कारण अब कनाडा ने भी ज़ायोनियों के इन हमलों को लेकर उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी है। 

वर्तमान समय में ग़ज़्ज़ा के सारे ही अस्पताल दवाओं, चिकित्सा उपकरणों, ईंधन और बिजली की कमी की मार झेल रहे हैं इसी के साथ उनपर इस्राईल की ओर से लगातार हमले भी किये जा रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।