नेतनयाहू अंत के बहुत निकट है, अर्दोग़ान
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i130246-नेतनयाहू_अंत_के_बहुत_निकट_है_अर्दोग़ान
तुर्किये के राष्ट्रपति ने अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री के अंत की बात कही है।
(last modified 2023-11-16T03:40:00+00:00 )
Nov १६, २०२३ ०९:१० Asia/Kolkata
  • नेतनयाहू अंत के बहुत निकट है, अर्दोग़ान

तुर्किये के राष्ट्रपति ने अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री के अंत की बात कही है।

तुर्किये के राष्ट्रपति ने अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री के अंत की बात कही है। 

टीआरटी के अनुसार रजब तैयब अर्दोग़ान ने अपनी पार्टी की एक मीटिंग में ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के हमलों को आतंकी कार्यवाही बताया।  उन्होंने कहा कि इस समय इस्राईल, पूरे एक शहर और उसकी जनता को समाप्त करने की योजना पर काम कर रहा है।  तुर्किये के राष्ट्रपति के अनुसार इस्राईल के इस काम से पूरी दुनिया के लिए यह सिद्ध हो गया है कि वह आतंकवादी है जो शापित है। 

अपने संबोधन के दूसरे भाग में रजब तैयब अर्दोग़ान ने फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी गुट हमास के बारे में कहा कि वे संघर्षकर्ता हैं जो अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि हम इस बात को आगे भी कहते रहेंगे और किसी के अप्रसन्न होने से यह कहना नहीं छोड़ेंगे। 

तुर्किये के राष्ट्रपति के अनुसार ग़ज़्ज़ा की जनता का जनसंहार करने वालों के विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में कार्यवाही होनी चाहिए।  उनका कहना था कि इस बारे में हम अपने प्रयास जारी रखेंगे।  कुछ समय पहले नेतनयाहू के एक मंत्री ने ग़ज़्ज़ा पर परमाणु हमले की धमकी दी थी जिसकी तुर्किये के राष्ट्रपति ने कड़े शब्दों में आलोचना की।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।