ग़ज़्ज़ा के अपराधियों को नहीं बख़्शेंगेः तुर्किये
तुर्किये का कहना है कि जो लोग इस समय ग़ज़्ज़ा पर हमले कर रहे हैं वे बख़्शे नहीं जाएंगे।
तुर्किये के विदेश मंत्रालय की ओर से एलान किया गया है कि ग़ज़्ज़ा में अपराध करने वालों को आज नहीं तो कल अपने कर्मों का भुगतान भुगतना होगा।
तुर्किये के अनुसार वे इस्राईली को इस समय फ़िलिस्तीनियों का जनसंहार कर रहे हैं उनको अब क़ानून के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है। वे अपने अपराधों को किसी से भी छिपा नहीं पाएंगे।
तुर्किये के विदेश मंत्रालय के बयान में आया है कि अंकारा अब भी ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार का विरोधी है। वह फ़िलिस्तीनियों की आकांक्षाओं का आगे भी समर्थन करता रहेगा।
इस बयान के अनुसार वे इस्राईली अपराधी जिनके अपराधों के कारण इस समय पूरी दुनिया में न्यायप्रेमियों का ख़ून खौल उठा है उनको आज नही तो कल न्याय के कटघरे में लाकर खड़ा किया जाएगा।
याद रहे कि कुछ समय पहले अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने ग़ज़्ज़ा के बारे में तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान की प्रतिक्रिया उनकी कड़ी निंदा की थी। उसका कहना था कि तुर्किये के राष्ट्रपति हमास जैसे आतंकी संगठन का समर्थन करते हैं और हमको आतंकी बताते हैं। हमको उनसे नैतिकता का पाठ नहीं लेना है। मैं एसे नैतिक उपदेशों को स्वीकार नहीं करता।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए