ग़ज़्ज़ा में फिर एक पत्रकार हुआ शहीद
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i130772-ग़ज़्ज़ा_में_फिर_एक_पत्रकार_हुआ_शहीद
ज़ायोनियों के नए हमलों में अलअक़सा टीवी चैनेल का एक पत्रकार शहीद हो गया। 
(last modified 2023-12-01T12:28:25+00:00 )
Dec ०१, २०२३ १७:५८ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा में फिर एक पत्रकार हुआ शहीद

ज़ायोनियों के नए हमलों में अलअक़सा टीवी चैनेल का एक पत्रकार शहीद हो गया। 

समाचारिक सूत्रों के अनुसार ज़ायोनी शासन द्वारा फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध आरंभ किये गए नए हमलों के दौरान अलअक़सा टीवी चैनेल का पत्रकार शहीद हो गया।  इस प्रकार से ग़ज़्ज़ा युद्ध के दौरान शहीद होने वाले पत्रकारों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। 

समा समाचार एजेन्सी ने फ़िलिस्तीन के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के हवाले से शुक्रवार को ख़बर दी है कि अलअक़सा टीवी चैनेल के एक पत्रकार अब्दुल्ला दरवीश, ज़ायोनी हमले में शहीद हो गए। 

फ़िलिस्तीन के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कहना है कि अवैध ज़ायोनी शासन, ग़ज़्ज़ा में अपने अपराधों को छिपाने और पत्रकारों को डराने के लिए उनकी हत्याएं कर रहा है।  वह नही चाहता है कि ग़ज़्ज़ा की वास्तविकता से दुनिया अवगत हो जाए इसीलिए यहां की ख़बरों को पूरी दुनिया मे फैलने से बचने के लिए यह शासन, पत्रकारों की हत्याएं कर रहा है। 

बताया जा रहा है कि पहली दिसंबर को ज़ायोनियों ने अपने अत्याचारों को फिर से शुरू करते हुए ग़ज़्ज़ा में सुबह के समय कम से कम 7 हमले अंजाम दिये।  विशेष बात यह है कि दसियों पत्रकारों की शहादत के बावजूद ग़ज़्ज़ा में मौजूद पत्रकार पूरी दिलेरी के साथ अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।