इस्राईल की कार्यवाही, एक राष्ट्र का खुला हुआ जनसंहार हैःजार्डन
(last modified Thu, 07 Dec 2023 03:19:18 GMT )
Dec ०७, २०२३ ०८:४९ Asia/Kolkata
  • इस्राईल की कार्यवाही, एक राष्ट्र का खुला हुआ जनसंहार हैःजार्डन

जार्डन का मानना है कि इस्राईल के भीषण हमलों पर विश्व समुदाय का मौन किसी भी स्थति में स्वीकार्य नहीं है। 

अलजज़ीरा टीवी चैनेल के अनुसार जार्डन के विदेशमंत्री ने कहा है कि वर्तमान समय में इस्राईल जो कार्यवाही कर रहा है वह बहुत ही स्पष्ट रूप में एक राष्ट्र का खुला हुआ जनसंहार है। 

एमन अस्सफ़दी ने अपने एक संबोधन में कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के उस मौन को स्वीकार नहीं किया जा सकता जो इस्राईल के अपराधों को छिपा रहा है। उनका कहना था युद्ध विराम के हमारे आह्वान के प्रति अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय की स्थति में अपर्याप्त परिवर्तन देखा गया है।  जार्डन के विदेश मंत्री के अनुसार विश्व समुदाय को कम से कम क्षेत्र में अपने हितों के समर्थन में ही आगे आना चाहिए। 

एमन अस्सफ़दी के कथनानुसार अरब देशों के दृष्टिकोण मज़बूत हुए हैं और हमने ग़ज़्ज़ा में युद्ध और अपराधों को रुकवाने पर ध्यान केन्द्रित कर रखा है।  उन्होंने यह भी कहा कि इस्राईल द्वारा जार्डन नदी के पश्चिमी तट से ग़ज़्ज़ा को अलग करने के प्रयासों का हम मुक़ाबला करेंगे। 

फ़िलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम के बाद अवैध ज़ायोनी शासन की ओर से वहां पर कम से कम 77 हमले किये गए।  इन हमलों में 1240 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।  इस प्रकार ग़ज़्ज़ा में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की कुल संख्या 16248 से भी ज़्यादा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।