अधिकांश ज़ायोनी, नहीं चाहते हैं नेतनयाहू को
(last modified Sun, 10 Dec 2023 10:28:10 GMT )
Dec १०, २०२३ १५:५८ Asia/Kolkata
  • अधिकांश ज़ायोनी, नहीं चाहते हैं नेतनयाहू को

72 प्रतिशत से अधिक इस्राईली, नेतनयाहू को अवैध ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते हैं। 

ज़ायोनी शासन में कराए गए ताज़ा सर्वेक्षणों के अनुसार वहां के अधिकांश लोग नेतनयाहू के त्यागपत्र के इच्छुक हैं। 

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार ज़ायोनी शासन के चैनेल-13 ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वहां के 72 से अधिक लोग किसी भी सूरत में नेतनयाहू को अपने प्रधानमंत्री के रूप में देखना नहीं चाहते हैं।  इस ताज़ा सर्वेक्षण के अनुसार 31 प्रतिशत लोगों का कहना है कि नेतनयाहू को तत्काल अनपे पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। 

इसी बीच वहां के टीवी चैनेल-12 के अनुसार नेतनयाहू के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोपो की जांच कल सोमवार से आरंभ होने जा रही है।  ज़ायोनी संचार माध्यमों में कहा जा रहा है कि इस मुक़द्दमे की शुरूआत के साथ ही नेतनयाहू को अपने राजनैतिक भविष्य को आगे बढ़ाने में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। 

इसी बीच ग़ज़्ज़ा युद्द को लेकर इस्राईल के भीतर नेतनयाहू की युद्ध नीति की भी आलोचनाएं बढ़ती जा रही हैं।  यही कारण है कि इस्राईल में नेतनयाहू के विरोध में प्रदर्शनों का क्रम आरंभ हो चुका है। 

ज़ायोनी शासन के तेलअवीव और हैफ़ा नगरों के साथ ही कई अन्य नगरों में कल रात से नेतनयाहू के विरुद्ध नारेबाज़ी चल रही है।  यह लोग इस्राईली बंधकों को तत्काल वापस लाने की मांग कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।