ज़ायोनियों के हमलों का डटकर जवाब दिया जाएगाः हिज़बुल्ला
(last modified Mon, 25 Dec 2023 15:08:38 GMT )
Dec २५, २०२३ २०:३८ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनियों के हमलों का डटकर जवाब दिया जाएगाः हिज़बुल्ला

ग़ज़्ज़ा के समर्थन में हिज़बुल्ला, ज़ायोनियों के विरुद्ध हमलों को जारी रखे हुए है।

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्ला का कहना है कि अवैध ज़ायोनी शासन अगर अपने हमलों को विस्तृत करता है तो फिर हमारा जवाब भी बहुत विस्तृत होगा। 

अन्नशरा वेबसाइट के अनुसार हिज़बुल्ला के उप महासचिव शेख नईम क़ासिम ने कहा कि ज़ायोनियों के विरुद्ध हिज़बुल्ला का युद्ध, ग़ज़्ज़ा युद्ध से जुड़ा हुआ है।  उन्होंने कहा कि दक्षिणी लेबनान के मोर्चे तक युद्ध का फैलाव, इस्राईल के क्रियाकलापों से संबन्धित है।  अगर ज़ायोनी शासन युद्ध को फैलाता है तो हमारा जवाब दोगुना होगा। 

हिज़बुल्ला के नेता का कहना है कि इस्राईल, अमरीका और उनके समर्थकों की चेतावनियों का हमपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।  उन्होंने कहा कि हम ज़ायोनियों और उनके समर्थकों को सदा याद रहने वाला जवाब देंगे।  हिज़बुल्ला ने कहा कि हम ज़ायोनियों की खोखली धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।  उन्होंने कहा कि हमने ज़ायोनियों की कार्यवाहियों को सीमित करने के उद्देश्य से उचित समय पर अपनी कार्यवाहियां आरंभ की थीं। 

उल्लेखनीय है कि जबसे ज़ायोनियों ने ग़ज़्ज़ा पर हमले आरंभ किये उसी समय से लेबनान के हिज़बुल्ला आन्दोलन ने भी ज़ायोनियों के विरुद्ध अपनी कार्यवाहियां आरंभ कर दी थीं जो अबतक चल रही हैं।  अवैध ज़ायोनी शासन, हिज़बुल्ला की कार्यवाहियों से बहुत भयभीत है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।