हमलों के ख़तरों के बावजूद निडर होकर डटे हुए है फ़िलिस्तीनी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i131602-हमलों_के_ख़तरों_के_बावजूद_निडर_होकर_डटे_हुए_है_फ़िलिस्तीनी
फ़िलिस्तीनी न तो इस्राईल के हमलों से डर रहे हैं और न ही उनकी धमकियों को कोई महत्व दे रहे हैं।
(last modified 2023-12-27T08:37:51+00:00 )
Dec २७, २०२३ १४:०७ Asia/Kolkata
  • हमलों के ख़तरों के बावजूद निडर होकर डटे हुए है फ़िलिस्तीनी

फ़िलिस्तीनी न तो इस्राईल के हमलों से डर रहे हैं और न ही उनकी धमकियों को कोई महत्व दे रहे हैं।

ज़ायोनी शासन की ओर से ग़ज़्ज़ा पर बमबारी और हमलों के साथ ही उनको भयभीत करने के लिए धमकियां भी दी जा रही हैं।  उनकी इन धमकियों का फ़िलिस्तीनियों की ओर कड़ा जवाब दिया जा रहा है।

ग़ज़्ज़ा के रहने वाले एक फ़िलिस्तीनी ने सोशल मीडिया पर इस्राईल की सेना की ओर से दी जाने वाली चेतावनी का उल्लेख करते हुए उसका करारा जवाब दिया है।  ग़ज़्ज़ा की रहने वाले सोशल मीडिया पर सक्रिय सारा हसन ने मंगलवार को इस्राईली सेना की उस लिखित धमकी को पेश किया है जिसमें उनसे उनके घर को ख़ाली करने का आदेश दिया गया था। 

सारा ने लिखा है कि हमको धमकी दी जा रही है कि हम अपना घरबार छोड़कर चले जाएं।  उन्होंने कहा कि हम किसी भी हालत में एसा नहीं करेंगे। 

ज़ायोनी सेना ने दक्षिणी ग़ज़्ज़ा के ख़ान यूनुस क्षेत्र के लोगों को चेतावनी दी है कि वे फ़ौरन इस क्षेत्र को छोड़कर यहां से चले जाएं।  अवैध ज़ायोनी शासन ने फ़िलिस्तीनियों को ग़ज़्ज़ा पट्टी से पलायन कराने के योजना को अपनी कार्यसूचि में शामिल कर रखा है। 

बहुत से जानकारों का कहना है कि ग़ज़्ज़ा पर अधांधुंध बमबारी, ज़ायोनियों की इसी योजना का एक भाग है जिसके कारण ग़ज़्ज़ा, एक खण्हर में बदल चुका है। 

ज़ायोनी सेना ने कई बार ग़ज़्ज़ा वासियों को अपने क्षेत्रों से दूसरे क्षेत्रों को जाने को कहा।  जब वे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने लगे तो रास्ते में ही उनपर बमबारी कर दी गई जिसमें बहुत बड़ी संख्या में निर्दोष फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए। ज़ायोनियों की पाश्विक कार्यवाहियों में अबतक 21 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।