फ़िलिस्तीनियों से किस मुंह से कहा जाए, "नया साल मुबारक हो"?
पूरी दुनिया में इस समय नए साल की बधाइयों का सिलसिला चल रहा है। क्या एसे में फ़िलिस्तीनियों को नववर्ष की बधाई दी जा सकती है?
आज सन 2024 की पहली तारीख़ है। नए साल के पहले दिन कुछ लोग पिछले साल के बारे में लेखाजोखा एकत्रित कर रहे हैं। पिछले साल अर्थोत 2023 का लेखाजोखा बताता है कि यह साल फ़िलिस्तीनियों के लिए तो बहुत ही बुरा साल साबित हुआ है।
पिछले तीन महीनों से वे लगातार ज़ायोनियों के पाश्विक हमलों के साए में ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं। ग़ज़्ज़ा में रहने वाले फ़िलिस्तीनियों ने यह दौर जिन हालात में गुज़ारा है उसको बहुत से लोग सोच ही नहीं पाएंगे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ़ ख़ून, लाशें और तड़पते हुए लोग ही देखे हैं।
वर्तमान समय में फ़िलिस्तीनी पानी, खाने, बिजली और ईंधन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। वहां पर मानवीय त्रासदी के उत्पन्न होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। फ़िलिस्तीनियों ने पिछले साल का अन्तिम दिन और नए साल का पहला दिन बमबारी और हमलों में ही गुज़ारा है।
ज़ायोनियों के हमलों में अबतक 21 हज़ार 672 से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं। इन हमलों में घायल होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 56 हज़ार 165 को पार कर चुकी है। एसे में किस मुंह से फ़िलिस्तीनियों से कहा जाए कि आपको नया साल मुबारक हो।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए