इराक़ी अपने देश में नहीं चाहते अमरीकी सैनिकों की मौजूदगी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i132098-इराक़ी_अपने_देश_में_नहीं_चाहते_अमरीकी_सैनिकों_की_मौजूदगी
इराक़ की जनता इस देश में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति के खुलकर विरोध पर उतर आई है।
(last modified 2024-01-11T05:32:50+00:00 )
Jan ११, २०२४ ११:०२ Asia/Kolkata
  • इराक़ी अपने देश में नहीं चाहते अमरीकी सैनिकों की मौजूदगी

इराक़ की जनता इस देश में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति के खुलकर विरोध पर उतर आई है।

इराक़ के प्रधानमंत्री ने अपने देश से अमरीकी सैनिकों की वापसी की मांग दोहराते हुए उनकी तत्काल वापसी की मांग की है। 

मुहम्मद अस्सूदानी ने इराक़ के भीतर अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति के संदर्भ में कहा कि इराक़ी नहीं चाहते हैं कि अमरीका के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन के सैनिक अधिक समय तक इराक़ में बने रहें।  इसी के साथ उन्होंने अमरीका की अस्थिर करने वाली कार्यवाहियों का भी उल्लेख किया। 

अमरीका और इराक़ सरकार के बीच होने वाले समझौते के बावजूद अमरीकी सैनिक अब भी इराक़ में बाक़ी हैं।  हालांकि इस समझौते के अनुसार उनको इराक़ छोड़कर चले जाना चाहिए था।  अपने देश से अमरीकी सैनिकों की वापसी के बारे में इराक़ी संसद पहले ही एक प्रस्ताव पारित कर चुकी है। 

इसके अलावा इराक़ में कई बार इस देश के लोग अपने यहां से अमरीकी सैनिकों की वापसी को लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं।  उन्होंने पश्चिमी एशिया में तनाव को कम करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस तनाव में वृद्धि का एक कारक ग़ज़्जा का युद्ध है जिसको यथाशीघ्र समाप्त किया जाना चाहिए।

याद रहे कि ग़ज़्ज़ा युद्ध का विरोध करते हुए इराक़ के प्रतिरोधक गुटों ने हालिया दिनों में कई बार इराक़ और सीरिया में भीतर अमरीकी सैन्य ठिकानों पर हमले किये हैं।  उनका कहना है कि अवैध ज़ायोनी शासन के समर्थक होने के कारण अमरीका भी दंड का भागीदार है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।