इस्राईल को हरी झंडी दिखा रहे हैं बाइडेनः अमरीकी परिषद
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i133150-इस्राईल_को_हरी_झंडी_दिखा_रहे_हैं_बाइडेनः_अमरीकी_परिषद
अमरीकी मुसलमानों का मानना है कि ग़ज़्ज़ा जनसंहार में बाइडेन, इस्राईल के ही साथ है।
(last modified 2024-02-10T13:32:58+00:00 )
Feb १०, २०२४ १९:०२ Asia/Kolkata
  • इस्राईल को हरी झंडी दिखा रहे हैं बाइडेनः अमरीकी परिषद

अमरीकी मुसलमानों का मानना है कि ग़ज़्ज़ा जनसंहार में बाइडेन, इस्राईल के ही साथ है।

अमरीकी-इस्लामी संबन्ध परिषद ने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के अत्याचारों के बारे में एक बयान जारी किया है। 

इस परिषद का मानना है कि जो बाइडेन इस समय इस्राईल के साथ है।परिषद के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन न केवल यह कि ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी शासन के अत्याचारों को अनदेखा कर रहे हैं बल्कि इस बारे में मौन धारण करके बाइडेन ने इस्राईल को ग्रीन सिग्नेल दे रखा है।

अपने बयान में अमरीकी-इस्लामी संबन्ध परिषद ने कहा है कि हालांकि ग़ज़्ज़ा युद्ध की बाइडेन प्रशासन की ओर से आलोचना तो की जा रही है किंतु व्यवहारिक रूप से वह अवैध ज़ायोनी शासन का समर्थन कर रही है।

दूसरी ओर हमास के एक नेता ओसामा हमदान ने कहा कि बाइडेन की बातों का कोई असर नहीं पड़ रहा है बल्कि उसके बयान तो हवा में लटके हुए हैं।  उनका कहना था कि अमरीकी सरकार का पूरा प्रयास यह है कि वह स्वयं को अवैध ज़ायोनी शासन से अलग दिखाए ताकि ग़ज़्ज़ा पर किये जा रहे अपराधों में उसको इस्राईल के साथ न गिना जाए किंतु व्यवहारिक रूप में वह पूरी तरह से इस्राईल के साथ है। 

हमास के नेता के अनुसार संयुक्त राज्य अमरीका की सरकार, युद्ध रुकवाने और तेलअवीव पर अपनी शर्तें लादने की क्षमता रखती है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए