Feb २१, २०२४ १९:३९ Asia/Kolkata
  • ग्रीफ़िथ्सः ग़ज़ा में 5 लाख लोग भुखमरी की कगार पर हैं

संयुक्त राष्ट्रपति संघ के मानवीय सहायता संबंधी मामलों को समन्वयक मार्टिन ग्रीफ़िथ्स ने कहा कि ग़ज़ा में 5 लाख इंसान भुखमरी की कगार पर हैं और उनके पास ज़रुरत की बुनियादी चीज़ें जैसे खाना पानी और दवा भी नहीं है।

ग्रीफ़िथ्स ने कहा कि ग़ज़ा के लोग जिस वंचितता का सामना कर रहे हैं वह बड़ी क्रूर और गहरी है और मानवीय सहायता की कितनी ही बड़ी मात्रा हो उनके लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि ग़ज़ा पर क़ाबिज़ ताक़त के तौर पर इस्राईल से मांग की गई कि वह मानवीय सहायता पहुंचाने का रास्ता साफ़ करे लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं है।

संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिकारी ने ग़ज़ा पट्टी में पूरे के पूरे मुहल्ले पूरी तरह मिटा दिए गए हैं। उन्होंने जी-20 के सदस्य देशों से जो ब्राज़ील में अपनी बैठक कर रहे हैं मांग की कि वे अपने अपने राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल करें और इस जंग को रुकवा कर ग़ज़ा के निवासियों की जान बचाएं। उन्होंने जी-20 के सदस्य देशों से कहा कि आपकी ख़ामोशी और कोई क़दम न उठाना ग़ज़ा में और भी बच्चों और महिलाओं के क़ब्र में पहुंच जाने का कारण बनेगा।

ग्रीफ़िथ्स ने अपने लेख में ग़ज़ा के हालात बयान किए हैं। उन्होंने लिखा कि आज जब जी-20 की बैठक हो रही है ग़ज़ा में मारे गए लोगों की संख्या 30 हज़ार तक पहुंच चुकी है।

उन्होंने आगे लिखा कि ग़ज़ा में जो कुछ हो रहा है कठोरता, वहशीपन और व्यापकता में उसकी कोई और मिसाल नहीं है वहां दसियों हज़ार लोग मारे गए हैं, घायल हुए हैं और मल्बे में दफ़्न होकर रह गए हैं। ग्रीफ़िथ्स ने लिखा कि लाखों लोग इस सर्दी के मौसम में बड़ी ही दयनीय स्थिति में ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स