विदेशी सैनिकों से पीछा छुटाने में एकमत हुए इराक़ी दल
(last modified Sun, 25 Feb 2024 06:52:19 GMT )
Feb २५, २०२४ १२:२२ Asia/Kolkata
  • विदेशी सैनिकों से पीछा छुटाने में एकमत हुए इराक़ी दल

इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कहते हैं कि देश से विदेशी सैनिकों की वापसी पर यहां के सारे ही दल और गुट एकमत हैं।

क़ासिम अलआरजी कहते हैं कि इराक़ से विदेशी सैनिकों की वापसी की ज़रूरत पर देश में सब एकमत हैं।  दूसरे शब्दों में इराक़ी नहीं चाहते हैं कि उनके देश में विदेशी सैनिक बन रहें। 

उन्होंने बताया कि देश में मौजद अन्तर्राष्ट्रीय सैनिक, इराक़ के सैनिकों या यहां के सुरक्षा बलों के स्थान पर नहीं हैं।  यह सैनिक विशेष परिस्थतियों में इराक़ आए थे।  अब वे विशेष परिस्थितियां समाप्त हो चुकी हैं और उनकी हमें कोई ज़रूरत भी नहीं है।  एसे में बग़दाद की सरकार को इराक़ में मौजूद विदेशी सैनिकों की उपस्थति को समाप्त करने का पूरा अधिकार है। 

इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के इस बयान से काफ़ी पहले से इस देश के विभिन्न राजनैतिक गुट और संगठन अपने यहां से विदेशी विशेषकर अमरीकी सैनिकों की वापसी पर बल देते आए हैं।  दाइश से मुक़ाबले के बहाने आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष की आड़ में अमरीकी सैनिक अभी भी इराक़ में उपस्थित हैं।  उनकी उपस्थिति के विरोध में पूरे इराक़ में कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं। 

वैसे इराक़ और अमरीकी अधिकारों के बीच इस बात को लेकर समझौता हो चुका है कि इराक़ से अमरीकी सैनिकों को निकाल लिया जाए किंतु वे अभी भी वहां पर मौजूद हैं जिसके विरोध में इराक़ी जनता कई बार प्रदर्शन और रैलिंया निकाल चुकी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।