ज़ायोनी सैनिक नहीं कर पा रहे हैं फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं का मुक़ाबला
(last modified Sat, 09 Mar 2024 15:12:06 GMT )
Mar ०९, २०२४ २०:४२ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनी सैनिक नहीं कर पा रहे हैं फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं का मुक़ाबला

ज़ायोनी टीवी चैनेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वहां के सैनिक, ग़ज़्ज़ा के ख़ान यूनुस में बुरी तरह से फंसे गए हैं।

इस्राईल के चैनेल-13 ने बताया है कि ज़ायोनी सैनिक इस समय बहुत थके हुए हैं।  उसकी तीन बटालियन और कमांडोज़ ग़ज़्ज़ा की थका देने वाली लड़ाई में बहुत बुरी तरह से निढाल हो चुके हैं। 

ग़ज़्ज़ा के ख़ान यूनुस में फ़िलिस्तीनियों की ओर से दी जा रही कड़ी टक्कर के कारण अभी तक वे कोई भी उल्लेखनीय प्रगति नहीं कर पाए हैं।  इससे पहले ज़ायोनी समाचारपत्र मआरियो ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि हालिया सप्ताहों के दौरान ख़ान यूनुस में हमास की जटिल सुरंगों में ज़ायोनी सैनिकों को बहुत नुक़सान हुआ था जिसके बाद वे बुरी तरह से टूट चुके हैं। 

इसी बीच ज़ायोनी संचार माध्यमों ने शुक्रवार की रात बताया है कि इस्राईल के सैनिकों को उत्तरी और दक्षिणी सीमा पर हथियारों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।  कुछ स्थानों पर वे पुरानी टैंको को ही प्रयोग करने पर विवश हैं। 

याद रहे कि अमरीका और पश्चिम के खुले समर्थन से अवैध ज़ायोनी शासन अलअक़सा तूफ़ान में अपनी विफलता का बदला लेने के लिए ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध खुलकर नरसंहार कर रहा है।  विश्व के बहुत से स्थानों पर ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध किये जा रहे अपराधों का विरोध करने के बावजूद यह अवैध शासन अपनी दमनात्मक कार्यवाहियों को जारी रखे हुए हैं।

टैग्स