हमारी यहूदियत को इस्राईल ने हाईजैक कर लियाःआस्कर विजेता
-
आस्कर पुरस्कार में रही ग़ज़्ज़ा की धूम
इस बार के आस्कर पुरस्कार वितरण समारोह में ग़ज़्ज़ा का चर्चा देखने को मिला।
Anatomy of a Fall नामक फिल्म में काम करने वाले आस्कर पुरस्कार हासिल करने के लिए अपने सीने पर फ़िलिस्तीन झंडे के चित्र के साथ हाल में पहुंचे। सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा के लिए पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता अपने सीनों पर फ़िलिस्तीन के झंड़े के साथ पुरस्कार वितरण किये जाने वाले हाल के रेड कार्पेट पर दिखाई दिये।
रविवार की शाम अमरीका के लास एंजलिस नगर में आस्कर पुरस्कार वितरित करने का 96वां कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग़ैर इंग्लिश भाषा की बेहतरीन फ़िल्म के रूप में द ज़ोन आफ इनटरेस्ट के निदेशक जानथन ग्लीज़र ने कहा कि हमारे यहूदी होने के शीर्षक को इस्राईल ने हमसे हाईजैक कर लिया है।
इसी के साथ बहुत से हालिवुड के सितारों ने, जिनमें बेली एलिश, एवा डूवर्ने, मार्क राफलो और रैमी यूसुफ भी शामिल थे, ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम की प्रतीकात्मक निशानी के साथ आस्कर के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।

रैमी यूसुफ़ ने एक इंटरव्यू में ग़ज़्ज़ा में बच्चों के जनसंहार को रुकवाने के संदर्भ में कहा कि हम ग़ज़्ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम के इच्छुक हैं। वार्ता केवल उसी समय में आरंभ हो सकती है कि जब इस्राईल, वहां पर बमबारी को रोके।
उल्लेखनीय है कि इस बार जब आस्कर के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था तो उसी समय हाल के बाहर बहुत से लोग ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम किये जाने की मांग करते हुए नारेबाज़ी कर रहे थे।