हिज़्बुल्लाह की समझदारी के आगे इस्राईल की जटिल टेक्नॉलॉजी धराशायी
(last modified Wed, 10 Jul 2024 14:08:04 GMT )
Jul १०, २०२४ १९:३८ Asia/Kolkata
  • हिज़्बुल्लाह की समझदारी के आगे इस्राईल की जटिल टेक्नॉलॉजी धराशायी
    हिज़्बुल्लाह की समझदारी के आगे इस्राईल की जटिल टेक्नॉलॉजी धराशायी

पार्सटुडे - रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने लिखा: हालिया दिनों में लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने इस्राईल की जटिल और पेचीदा निगरानी टेक्नॉलॉजी को दरकिनार करते हुए क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलाएं हासिल की हैं।

फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता गुटों द्वारा तूफ़ान अल-अक़्सा ऑप्रेशन की शुरुआत की वजह से हिज़्बुल्लाह ने उत्तरी फ़िलिस्तीन में ज़ायोनी सेना के एक बड़े हिस्से को उलझा दिया है और ग़ज़ा में प्रतिरोध पर दबाव को कम करने के लिए रोज़ाना मक़बूज़ा फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों के अंदर ज़ायोनी ठिकानों पर भारी कार्रवाई की जा रही है।

पार्सटुडे के अनुसार, रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने बताया: हिज़्बुल्लाह अपनी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल, इस्राईल की ख़ुफ़िया जानकारी एकत्र करने की क्षमताओं को परखने और हमला करने के लिए करता है जिसे हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने "अंधी और बहरी" रणनीति बताया है।

रॉयटर्स ने दावा किया कि हिज़्बुल्लाह अपनी पकड़ मज़बूत बनाए रखने और मैदाने जंग में अपनी श्रेष्ठता बरक़रार रखने के लिए, सेल फ़ोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है जो उसके जवानों की जगहों को ट्रैक कर सकता है जबकि हिज़्बुल्लाह के मुजाहेदीन संचार के पुराने साधनों का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें पेजर और एसएमएस शामिल हैं जो व्यक्तिगत रूप से मौखिक संदेश देते हैं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट ऐसी हालत में सामने आई है कमि जब हिज़्बुल्लाह के "हुदहुद" ड्रोन द्वारा रिकॉर्ड किए गये वीडियोज़ पर आधारित एक नए वीडियो के जारी होने पर ज़ायोनी मीडिया में हंगामा मच गया और इस्राईली मीडिया ने कहा कि इन संवेदनशील वीडियोज़ को जारी करने का मक़सद, अतिग्रहणकारियों की सुरक्षा और सैन्य व्यवस्था पर बट्टा लगाना बताया है।

ज़ायोनी विशेषज्ञों ने कहा: यह एक अन्य प्रकार की लड़ाई है जो हिज़्बुल्लाह की क्षमताओं की सीमा को ज़ाहिर कर रही है।

ज़ायोनी मीडिया ने भी इन तस्वीरों वीडियोज़ के जवाब में लिखा: हिज़्बुल्लाह ने उन सैन्य ठिकानों के नक्शे और तस्वीरें जारी की हैं जिन पर उसने गोलान में पिछले 9 महीनों के दौरान हमला किया है।

ज़ायोनियों को चिंता इस बात की है कि मक़बूज़ा क्षेत्रों के उत्तर में "नहारिया", "अका", "गोलन" और "अल-अफूला" जैसे आवासीय क्षेत्रों पर "हुदहुद" ड्रोन पूरी आज़ाद से उड़ानें भर रहा है और उनके एयर डिफ़ेंस सिस्टम को इसकी भनक तक नहीं लगी।

ज़ायोनी मीडिया ने स्वीकार किया: हिज़्बुल्लाह के पास अधिक क्षमताएं हैं और वह अपने ड्रोन के कई स्क्वाड्रन उड़ा सकता है और युद्ध की स्थिति में ऐसा ही करेगा।

हिजबुल्लाह ने मंगलवार को ख़ुफ़िया और सैन्य ठिकानों के साथ सीरिया के मक़बूज़ा गोलान हाइट क्षेत्र में ज़ायोनी सेना के कमांड मुख्यालय पर हुदहुद जासूसी ड्रोन ऑपरेशन अंजाम दिया और उसका वीडियोज जारी कर दिया।

जून के अंत में, मीडिया सूत्रों ने उत्तरी मक़बूज़ा फिलिस्तीन में एक हिज़्बुल्लाह के ड्रोन के घुसने और हैफ़ा बंदरगाह में संवेदनशील स्थानों के कामयाबी के साथ वीडियोज़ बनाने की सूचना दी थी।

 

कीवर्ड्ज़: प्रतिरोध के मोर्चे की जीत, इस्राईल की हार, हिज़्बुल्लाह की ताक़त (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।