तेल अवीव में फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों के कैंप जलाना और घरेलू उड़ानें रद्द होना, फ़िलिस्तीनी समाचार
पार्सटुडे- यूरोप में फ़िलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन और तेल अवीव में नेतन्याहू के विरोधियों का प्रदर्शन, फ़िलिस्तीन और पश्चिम एशिया से जुड़ी ताज़ा ख़बरों के हिस्से हैं।
इस्राईल का नया अपराध, फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों के कैंप जलाना
अल-मयादीन चैनल के मुताबिक, शनिवार रात को ज़ायोनी सेना ने ग़ज़ा पट्टी के केंद्र में स्थित शोहदा अल-अक्सा अस्पताल के आसपास फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कैंप्स को निशाना बनाया, इन हमलों में 23 फ़िलिस्तीनी शहीद और दर्जनों घायल हो गए।
मक़बूज़ा क्षेत्रों में घरेलू उड़ानें रद्द
ज़ायोनी मीडिया ने एलान किया है कि इस्राईली एयरलाइंस ने मक़बूज़ा ईलात और बेन गुरियन हवाई अड्डे के बीच घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं। यह कार्रवाई मक़बूज़ा ज़मीनों में भीषण सुरक्षा स्थितियों और इस क्षेत्र में प्रतिरोध के मोर्चे के जवाबी हमलों से भय और आतंक फैलने के कारण की गई है।
तेल अवीव के पास प्रतिरोध की कार्रवाई में दो ज़ायोनी मारे गए
ज़ायोनी शासन के चैनल-13 ने घोषणा की कि तेल अवीव के पास होलोन में एक ज़ायोनी विरोधी आप्रेशन में दो ज़ायोनी मारे गए और कई घायल हो गए।
ज़ायोनी सूत्रों ने घायलों की हालत बहुत गंभीर बताई है। दक्षिणी ग़ज़ा में हुई झड़पों में इस शासन का एक सैनिक भी घायल हो गया और उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
दक्षिणी लेबनान पर ज़ायोनी हमले
अल-मयादीन चैनल के मुताबिक़, ज़ायोनी शासन के लड़ाकू विमानों ने शनिवार रात लेबनान के दक्षिण में महमूदिया क्षेत्र के आसपास के इलाक़े को निशाना बनाया है। ज़ायोनियों ने लेबनान के दक्षिण में स्थित कफ़रकला शहर पर भी बमबारी की।
उत्तरी मक़बूज़ा क्षेत्रों पर हिज़्बुल्लाह द्वारा रॉकेट हमले
अल-अहद समाचार वेबसाइट के अनुसार, हिज़्बुल्लाह ने एक बयान में मक़बूज़ा फिल़िस्तीन के उत्तरी क्षेत्रों में स्थित बस्तियों पर रात के समय मिसाइलों की बारिश की सूचना दी और कहा कि पहली बार मक़बूज़ा बस्ती "बैट हेलल" को उसके जवानों ने निशाना बनाया है। बयान में कहा गया है कि इन बस्तियों को दर्जनों मिसाइलों से लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध ने निशाना बनाया।
तेल अवीव में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन
ज़ायोनी मीडिया ने घोषणा की कि शनिवार रात ज़ायोनी बस्तियों के हज़ारों निवासी एक बार फिर तेल अवीव की सड़कों पर उतरे और क़ैदियों की अदला-बदली और शीघ्र चुनाव कराने के लिए एक समझौते की आवश्यकता पर जोर देने के लिए नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस बल ने प्रदर्शनकारी ज़ायोनियों को मारा पीटा।
यूरोपीय शहरों में फ़िलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन
वफ़ा समाचार एजेंसी के अनुसार, शनिवार रात यूरोप के हजारों लोगों ने इंग्लैंड, डेनमार्क, हॉलैंड, स्वीडन, जर्मनी और फ्रांस में फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में और ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन के नरसंहार के विरोध में प्रदर्शन किए।
इस प्रदर्शन में मार्च करने वालों ने तत्काल युद्धविराम और ग़ज़ा में मानवीय सहायता भेजने की मांग की।
कीवर्ड्ज़: फ़िलिस्तीन के लिए समर्थन, इस्राईल पर हिज़्बुल्लाह का हमला, प्रतिरोधक कार्रवाई, ज़ायोनी युद्धक विमान (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए