अर्दोग़ान: ईरान क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है
(last modified Wed, 25 Sep 2024 12:11:54 GMT )
Sep २५, २०२४ १७:४१ Asia/Kolkata
  • अर्दोग़ान: ईरान क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है
    अर्दोग़ान: ईरान क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है

पार्सटुडे- तुर्किए के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में ईरान का नाम लेते हुए एक ऐसे देश के रूप में किया जो पश्चिम एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित करना चाहता है।

पश्चिम एशियाई क्षेत्र में संकट का जिक्र करते हुए तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में कहा: ईरान क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है।

पार्सटुडे के अनुसार, अर्दोग़ान ने ग़ज़ा पट्टी में इज़राइल के अपराधों की ओर भी इशारा किया और कहा कि अतिग्रहणकारी शासन ने इस ग़ज़ा पट्टी को क़ब्रिस्तान में बदल दिया है।

तुर्किए के राष्ट्रपति ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा कि जो देश इज़राइल का समर्थन करते हैं वे इस शासन के अपराधों में भागीदार हैं, जिस तरह हिटलर को कुछ दशक पहले विश्व समुदाय ने रोका था, उसी तरह नेतन्याहू को भी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा रोका जाना चाहिए।

तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने लेबनान के ख़िलाफ़ इजराइल के हमलों की ओर इशारा किया और कहा: इजराइल को अपने अपराधों की सज़ा मिलेगी और उसे अपने किए की क़ीमत चुकानी पड़ेगी।

 

कीवर्ड्ज़: रजब तैयब अर्दोग़ान, ईरान, ईरान और तुर्किए, इस्राईल के अपराध, ग़ज़ा युद्ध, लेबनान (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

 

टैग्स