"वह इतिहास की सही दिशा में थे" शहीद नस्रुल्लाह सोशल प्लेटफ़ार्म "एक्स" युज़र्स की नज़र में
(last modified 2024-10-17T11:18:31+00:00 )
Oct १७, २०२४ १६:४८ Asia/Kolkata

पार्सटुडे- सोशल प्लेटफ़ार्म एक्स के युज़र्स ने अपने ट्वीट्स प्रकाशित करके लेबनान के इस्लामी आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव शहीद सैय्यद हसन नस्रुल्लाह की प्रशंसा की है।

लेबनान के इस्लामी आंदोलन हिज़्बुल्लाह के महासचिव शहीद सैय्यद हसन नस्रुल्लाह की प्रशंसा का क्रम यथावत जारी है। हिज़्बुल्लाह के महासचिव की शहादत से सोशल प्लेटफ़ार्म एक्स पर भी एक लहर उत्पन्न हो गयी है। यहां हम कुछ चुनिन्दा पोस्टों की ओर संकेत कर रहे हैं।

 

सैयद हसन नस्रुल्लाह मज़बूत पर्वत थे

Tasaduq Hussain ने शहीद सैयद हसन नस्रुल्लाह की एक तस्वीर प्रकाशित करके उन्हें एक मज़बूत पर्वत की उपमा दी और लिखा "

तुम्हें शहीद करने के लिए 83 टन विस्फ़ोटक पदार्थों का प्रयोग किया गया क्योंकि तुम पहाड़ थे"

83  tons of explosives Because you are a mountain.

 

ग़ज़ा के लिए उठ खड़े होने वाले

एक अन्य युज़र ने "Uncle Hoz" शीर्षक के अंतर्गत सैय्यद हसन नस्रुल्लाह की तस्वीर को प्रकाशित करते हुए इस प्रकार लिखाः

सैय्यद हसन नस्रुल्लाह के बारे में आपके दृष्टिकोण की अनदेखी करते हुए वह इसलिए मारे गये क्योंकि वह ग़ज़ा के लिए उठ खड़े हुए थे वह भी ऐसे समय में जब अरब देशों के किसी एक नेता ने भी इस प्रकार का काम नहीं किया।"

Whatever your view of him, Hassan Nasrallah was killed because he stood up for Gaza. At a time when No Arab Leader would.

 

नस्रुल्लाह, इतिहास की सही दिशा में शहीद

अमेरिका के मशहूर टीवी एंकर Kim Iverse ने सोशल प्लेटफ़ार्म एक्स पर शहीद सैय्यद हसन नस्रुल्लाह के बारे में इस प्रकार लिखाः

 

यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप हिज़्बुल्लाह के बारे में क्या सोचते हैं, महत्वपूर्ण यह है कि याद करें कि उन्होंने इस्राईल को लक्ष्य बनाया ताकि ज़ायोनी सरकार को फ़िलिस्तीनियों का नस्ली सफ़ाया करने से रोक सकें। नस्रुल्लाह को वास्तव में इसलिए शहीद किया गया क्योंकि वह निहत्थे लोगों की रक्षा में खड़े हो गये थे। वह इतिहास की सही दिशा में खड़े थे।

 

No matter what you think of Hezbollah, it’s important we remember the reason they were targeting Israel was to pressure them to stop their genocide of Palestinians. Nasrallah died a true martyr defending the defenseless. He was on the right side of history.

 

शिया और सुन्नी मुसलमानों के मध्य एकता के कारण थे

इस्लामी शिक्षा ग्रहण करने वाले एक छात्र Hussain Makke ने भी एक ट्वीट प्रकाशित सैय्यद हसन नस्रुल्लाह के व्यक्तित्व के बारे में इस प्रकार लिखाः शियों के नेता को अपने सुन्नी भाइयों की प्रतिरक्षा के कारण मार दिया गया। MM

'The leader of the Shia was killed as he defended his Sunni brothers.'

कीवर्ड्सः सैय्यद हसन नस्रुल्लाह कौन थे? लेबनान का हिज़्बुल्लाह, शिया और सुन्नी, सोशल प्लेटफ़ार्म

 

टैग्स