हर 30 मिनट में एक फ़िलिस्तीनी बच्चा शहीद हो रहा है
(last modified Fri, 29 Nov 2024 09:20:29 GMT )
Nov २९, २०२४ १४:५० Asia/Kolkata
  • हर 30 मिनट में एक फ़िलिस्तीनी बच्चा शहीद हो रहा है
    हर 30 मिनट में एक फ़िलिस्तीनी बच्चा शहीद हो रहा है

पार्सटुडे- सात अक्तूबर 2023 से ग़ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी सरकार के हमलों के आरंभ से लेकर अब तक 17 हज़ार 400 फ़िलिस्तीनी बच्चे शहीद हो चुके हैं।

फ़िलिस्तीन के सूचना विभाग ने एक रिपोर्ट में एलान किया है कि ज़ायोनी सरकार द्वारा 17 हज़ार 400 फ़िलिस्तीनी बच्चों का शहीद किया जाना इस बात का सूचक है कि ग़ज़ा पट्टी में हर 30 मिनट में एक बच्चा शहीद हुआ है।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीन के सूचना विभाग की रिपोर्ट में आया है कि शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनी बच्चों में से 710 की उम्र एक साल से कम थी यानी जंग की हालत में पैदा हुए और जंग की हालत में ही शहीद हो गये।

 

इस रिपोर्ट में आया है कि जो फ़िलिस्तीनी बच्चे शहीद हुए हैं उनमें से 1793 बच्चों की उम्र एक से तीन साल है जबकि शहीद होने वाले 1205 बच्चों की उम्र 5 साल के बीच है।

 

इसी प्रकार इस रिपोर्ट में आया है कि शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनी बच्चों में से 4205 बच्चों की उम्र 6 से 12 साल है और 3442 बच्चों की उम्र भी 13 से 17 साल थी।

 

उल्लेखनीय है कि फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर ग़ज़ा पट्टी पर 7 अक्तूबर 2023 से अब तक ज़ायोनी सरकार के हमलों में 44 हज़ार 235 फ़िलिस्तीनी शहीद जबकि एक लाख चार हज़ार 638 फ़िलिस्तीनी घायल भी हो चुके हैं। MM

 

कीवर्ड्सः फ़िलिस्तीनी बच्चे, ग़ज़ा पट्टी पर इस्राईल का हमला, फ़िलिस्तीन का स्वास्थ्य मंत्रालय, नेतनयाहू को फ़ांसी