यमन के अल-हुदैदा बंदरगाह पर ज़ायोनी शासन का हमला
Sep १७, २०२५ १७:३६ Asia/Kolkata
-
यमन के अल-हुदैदा बंदरगाह पर ज़ायोनी शासन का हमला
पार्स टुडे – ज़ायोनी शासन ने अपनी नई आक्रामक कार्रवाई में यमन के अल-हुदैदा बंदरगाह को हवाई हमले का निशाना बनाया है।
पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यमन के "अल-मसीरा" टीवी चैनल ने मंगलवार को बताया कि ज़ायोनी शासन के लड़ाकू विमानों ने यमन के पश्चिम में स्थित अल-हुदैदा बंदरगाह पर हवाई हमले किए।
यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल "यहिया सरीअ" ने कहा कि यमन की सेना की वायु रक्षा प्रणाली ने ज़ायोनी दुश्मन के लड़ाकू विमानों का सामना किया।
यमनी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ज़ायोनी शासन के लड़ाकू विमानों ने अल-हुदैदा बंदरगाह पर 12 हवाई हमले किए।
इज़राइली सेना के एक सैन्य सूत्र ने भी इस शासन के चैनल 13 को बताया कि हमले का लक्ष्य बंदरगाह की जेट्टियों को नुकसान पहुँचाना था। mm
टैग्स