इज़राइल से जुड़े वैश्विक घटनाक्रम; गज़ा से लेकर सीरिया तक
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i140778-इज़राइल_से_जुड़े_वैश्विक_घटनाक्रम_गज़ा_से_लेकर_सीरिया_तक
पार्स टुडे - जबकि गज़ा पट्टी अब भी मलबे और घेराबंदी में जीवन-मरण की जद्दोजहद में है, इजरायली शासन के बुलडोजर मक़बूज़ा गोलान में जंगलों को नष्ट करने में लगे हैं और तेल अवीव के राजनेता संसद (नसेट) में कब्ज़े के विस्तार की बात कर रहे हैं।
(last modified 2025-10-28T13:22:40+00:00 )
Oct २८, २०२५ १८:४८ Asia/Kolkata
  • इज़राइल द्वारा कब्ज़े का विस्तार करने के प्रयास
    इज़राइल द्वारा कब्ज़े का विस्तार करने के प्रयास

पार्स टुडे - जबकि गज़ा पट्टी अब भी मलबे और घेराबंदी में जीवन-मरण की जद्दोजहद में है, इजरायली शासन के बुलडोजर मक़बूज़ा गोलान में जंगलों को नष्ट करने में लगे हैं और तेल अवीव के राजनेता संसद (नसेट) में कब्ज़े के विस्तार की बात कर रहे हैं।

गज़ा का युद्ध अब भी इस क्षेत्र पर अपनी छाया बनाए हुए है, लेकिन इज़राइल ने कई मोर्चों पर नए कदम शुरू कर दिए हैं। पश्चिमी तट और सीरिया में कब्जे का विस्तार करने के प्रयास और दुनिया के साथ कूटनीतिक एवं वैज्ञानिक मोर्चे पर टकराव, इज़राइल की हालिया सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ हैं, जिन्हें आप पार्स टुडे के इस खबरों के संकलन में पढ़ रहे हैं:

 

अमेरिकी अधिकारी की यात्रा के दौरान इज़राइल की संसद (नसेट) द्वारा राजनीतिक दबाव की कोशिश

 

इज़राइल के विदेश मंत्री 'गिदेओन सअर' ने खुलासा किया कि संसद (नसेट) के सदस्य "पश्चिमी तट पर संप्रभुता लागू करने वाले कानून" के मसौदे पर मतदान करके, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यात्रा के समय मंत्रिमंडल पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे थे। इज़राइल के विदेश मंत्री ने दावा किया कि यह मतदान डोनाल्ड ट्रम्प की योजना के प्रति इजरायल की प्रतिबद्धता के दायरे में किया गया था; एक ऐसी योजना जो फिलिस्तीनी स्वायत्त प्राधिकरण में संरचनात्मक सुधारों और फिलिस्तीनी कैदियों को मिलने वाली सैलरी रोकने की मांग करती है। इजरायली विदेश मंत्री ने यूरोपीय संघ पर यह आरोप भी लगाया कि उसकी चुप्पी "इजरायल-विरोधी उकसावे को बढ़ावा दे रही है"।

 

गज़ा में पाबंदियाँ जारी और 'मारे गये कैदियों के शवों' को दबाव का हथियार बनाना

 

गज़ा में युद्धविराम समझौता लागू होने के बावजूद, तेल अवीव अब भी पूरी तरह से मानवीय सहायता के प्रवेश को रोक रहा है। केवल डिब्बाबंद भोजन और नूडल्स ले जाने वाले ट्रकों को ही प्रवेश की अनुमति है, जबकि मांस, मुर्गी और मुख्य खाद्य पदार्थों की खेप सीमा पर रोक दी गई है। फिलिस्तीनी सूत्रों ने रिपोर्ट दी है कि इजरायली सेना ने अपने सैनिकों के शवों को सौंपने को गज़ा में भोजन और दवा के प्रवेश से जोड़ दिया है। यह तब की बात है जब अल-कस्साम ब्रिगेड ने अब तक 17 ज़ायोनी सैनिकों के शवों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है और घोषणा की है कि गज़ा में व्यापक विनाश ने शवों की तलाश की प्रक्रिया को मुश्किल बना दिया है।

 

बुलडोजरों की छाया में सीरिया में कब्ज़े का विस्तार

 

"अल-अरबी अल-जदीद" अखबार द्वारा जारी नयी सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि इजरायली सेना ने अक्टूबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक दक्षिणी सीरिया के लगभग 60 हेक्टेयर संरक्षित प्राकृतिक क्षेत्रों को नष्ट कर दिया है। इन तस्वीरों में, कुनैत्रा प्रांत के जबाता अल-खशब और अल-शहार के जंगल बुलडोजरों और सैन्य किलेबंदी का निशाना बने हैं। स्थानीय स्रोतों ने पुष्टि की कि यहूदी बस्तावादियों ने इन क्षेत्रों में एंटी-पर्सनल लैंडमाइन बिछाई हैं और स्थायी बंकर बनाए हैं, यह एक स्पष्ट उल्लंघन है संरक्षित क्षेत्रों में लैंडमाइन के उपयोग पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का। सीरियाई पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि ये क्षेत्र दुर्लभ जीवों और पौधों की प्रजातियों के आवास थे और उनका विनाश क्षेत्र की जैव विविधता पर एक गंभीर प्रहार है।

 

नेतन्याहू मंत्रिमंडल के कट्टर मंत्री द्वारा सऊदी अरब का अपमान और राजनयिक संकट जारी

 

इज़राइल के वित्त मंत्री "बेजालेल स्मोत्रिच" ने विवादास्पद बयान में एक बार फिर सऊदी अरब पर हमला बोलते हुए कहा: "हम उनके बिना 77 साल तक जिए हैं और अगले 77 साल भी उनके बिना गुजारेंगे।" इससे पहले भी उन्होंने रियाद को संबोधित करते हुए अपमानजनक लहजे में कहा था: "अरब के रेगिस्तान में अपनी ऊंट सवारी जारी रखो", जिसकी अरब मंडलियों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी। हालांकि बाद में स्मोत्रिच ने सोशल नेटवर्क "एक्स" पर इन बयानों के लिए माफी मांगी, लेकिन उन्होंने फिर से संबंधों के सामान्यीकरण की शर्त "पश्चिमी तट पर स्वामित्व स्वीकार करना" बताई; यह रुख किसी भी संभावित समझौते को सऊदी अरब के साथ दूर की संभावना जैसा बना देता है।

 

सूचनात्मक विफलता: हैकर्स द्वारा 'आयरन बीम' रक्षा प्रणाली में सेंध

 

"साइबर सपोर्ट फ्रंट" नामक हैकर समूह ने एक वीडियो जारी कर घोषणा की कि उसे "आयरन बीम" नामक इजरायल की लेजर डिफेंस सिस्टम से संबंधित गोपनीय जानकारी मिल गई है। इस समूह ने इजरायली सेना के उन्नत हथियारों के विवरण भी जारी किए, जिनमें "स्काईलार्क" रिकॉनिसेंस ड्रोन और "आइस ब्रेकर" स्टील्थ क्रूज मिसाइल शामिल हैं। लीक हुए दस्तावेजों में इजरायली सेना और कई यूरोपीय देशों व ऑस्ट्रेलिया के बीच समझौते भी शामिल हैं। इसके कुछ हफ्ते पहले तुर्की के हैकर्स के एक समूह ने इजरायली रक्षा मंत्री "यिसराएल कात्स" का फोन नंबर लीक कर दिया था और उनके लिए एक धमकी भरा संदेश छोड़ा था।

 

इज़राइल के खिलाफ वैज्ञानिक अलगाव और शैक्षणिक प्रतिबंध बढ़े

 

इजरायली अखबार "हाआरेट्ज़" ने रिपोर्ट दी कि अक्टूबर 2023 में गज़ा युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक, इजरायली संस्थानों और शोधकर्ताओं के साथ लगभग एक हज़ार शैक्षणिक सहयोग समाप्त होने के मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना अधिक है। तेल अवीव विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस स्थिति को "इजरायल का सबसे खराब वैज्ञानिक अलगाव का दौर" बताया है और शैक्षणिक प्रतिबंधों की लहर से निपटने के लिए एक समिति गठित करने की जानकारी दी है। ये प्रतिबंध सिर्फ विश्वविद्यालयों तक सीमित नहीं हैं; इजरायली खेल और सांस्कृतिक टीमों को भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जो दुनिया के स्तर पर इस शासन के बढ़ते राजनीतिक और सामाजिक अलगाव का संकेत है।

 

इज़राइल की हालिया गतिविधियाँ, जैसे संसद (नसेट) में कब्ज़ा बढ़ाने वाले कानून पारित करना, सीरिया में पर्यावरण विनाश, गज़ा पर दबाव, सऊदी अरब के साथ राजनयिक टकराव और साइबर हार, यह दर्शाती हैं कि तेल अवीव भौगोलिक सीमाओं को पार कर दुनिया के साथ टकराव के एक बहुआयामी चरण में प्रवेश कर रहा है। जबकि अंतरराष्ट्रीय असंतोष और शैक्षणिक प्रतिबंध बढ़ रहे हैं, इज़राइल अपनी आक्रामक नीतियों को जारी रखे हुए है; एक ऐसी नीति जिसने न केवल क्षेत्र की स्थिरता, बल्कि वैश्विक स्तर पर उसकी स्थिति को भी पहले से कहीं अधिक अस्थिर कर दिया है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।