ज़ायोनी अख़बारः इज़राइल ईरान के साथ सैन्य टकराव से डरता है
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i141886-ज़ायोनी_अख़बारः_इज़राइल_ईरान_के_साथ_सैन्य_टकराव_से_डरता_है
पार्स टुडे - ज़ायोनी शासन के वित्त मंत्रालय ने ईरान के साथ युद्ध के विनाशकारी ख़र्चों के बारे में चेतावनी दी है।
(last modified 2025-12-24T11:59:56+00:00 )
Dec २४, २०२५ १७:२७ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनी शासन को ईरान के साथ युद्ध में हुए नुकसान
    ज़ायोनी शासन को ईरान के साथ युद्ध में हुए नुकसान

पार्स टुडे - ज़ायोनी शासन के वित्त मंत्रालय ने ईरान के साथ युद्ध के विनाशकारी ख़र्चों के बारे में चेतावनी दी है।

ज़ायोनी अख़बार येदियोत अहरोनोत ने स्वीकार किया कि ज़ायोनी शासन का वित्त मंत्रालय इस शासन की ईरान के साथ किसी भी प्रकार की सैन्य झड़प के घटित होने से डरता है, क्योंकि इस झड़प के परिणामस्वरूप तेल अवीव पर अरबों शेकेल इजरायली मुद्रा का वित्तीय बोझ पड़ेगा।

 

पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार येदियोत अहरोनोत ने लिखा कि ईरान के साथ सैन्य झड़प के कारण तीसरे साल लगातार गाजा के दो साल के युद्ध की छाया में, जो इस काल्पनिक यहूदीवादी शासन के इतिहास में सबसे लंबा युद्ध माना जाता है, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों के बजट में उल्लेखनीय कमी आएगी और कब्जे वाले क्षेत्रों में आर्थिक विकास पर एक और बड़ा प्रहार होगा।

 

यहूदीवादी शासन के वित्त मंत्रालय के उच्च अधिकारियों ने चेतावनी दी कि ईरान के साथ नई झड़प इस शासन की इमारतों और बुनियादी ढांचे को नए नुकसान पहुंचाएगी।

 

उन्होंने जोर दिया कि इन खर्चों की भरपाई घाटे के बजट में वृद्धि, अन्य मंत्रालयों के बजट में भारी कटौती, या फिर करों में वृद्धि के माध्यम से ही की जा सकती है। यह उस समय हो रहा है जब कि यहूदीवादी शासन के संसदीय चुनाव नजदीक हैं और ईरान के साथ पिछली झड़प के कारण अन्य मंत्रालयों के बजट में कमी आ चुकी है। mm