अफ़ग़ानिस्तान, लोगर प्रांत में अमरीकी ड्रोन हमला, 11 हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i14299-अफ़ग़ानिस्तान_लोगर_प्रांत_में_अमरीकी_ड्रोन_हमला_11_हताहत
अफ़ग़ानिस्तान के लोगर प्रांत में अमरीकी ड्रोन हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ११, २०१६ १९:४१ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान, लोगर प्रांत में अमरीकी ड्रोन हमला, 11 हताहत

अफ़ग़ानिस्तान के लोगर प्रांत में अमरीकी ड्रोन हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं।

 

अफ़ग़ानिस्तान से प्राप्त समाचारों के अनुसार लोगर की प्रांतीय परिषद के एक सदस्य अब्दुल वली वकील ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा है कि अमरीकी ड्रोन विमान ने यह हमला लोगर राज्य के अज़रह शहर पर किया है। अब्दुल वली के मुताबिक़ इस हमले में 11 लोग मारे गए जिनमें से 8 के बारे में संदेह है कि उनका संबंध तालेबान से हो सकता है।

 

लोगर प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता सलीम सालेह ने भी अज़रह शहर पर हुए अमरीकी ड्रोन हमले की पुष्टि कर दी है।

 

उल्लेखनीय है कि अमरीका सैदव यह दावा करता है कि वह अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान को निशाना बना रहा है, लेकिन आंकड़ों से पता चलता है कि अमरीकी हमलों में अधिकतर आम नागरिक ही मारे जा रहे हैं।

 

अमरीका की ओपन सोसायटी अनुसंधान केंद्र ने भी अपनी रिपोर्ट में अफ़ग़ानिस्तान में हो रहे अमरीकी हवाई हमलों को अफ़ग़ान नागरिकों की हत्याओं में वृद्धि का मुख्य कारण बताया है। (RZ)