दाइश के केन्द्र मूसिल से आम नागरिक भागना शुरु हो गये
(last modified Sun, 12 Jun 2016 20:18:50 GMT )
Jun १३, २०१६ ०१:४८ Asia/Kolkata
  • दाइश के केन्द्र मूसिल से आम नागरिक भागना शुरु हो गये

उत्तरी इराक़ में दाइश के केन्द्र मूसिल नगर से नागरिक भाग रहे हैं।

इराक के नैनवा और अलअंबार प्रान्त में आतंकवादी गुट दाइश के खिलाफ इराकी सेना की सफल कार्यवाहियों के बाद नैनवा प्रान्त के केन्द्रीय नगर मूसिल से आम लोग भाग रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी मूसिल के मख़मूर नामक क्षेत्र से गत एक साल में बार हज़ार छे सौ चौंतीस लोग, भाग कर इराकी कुर्दिस्तान पहुंचे हैं।

दाइश के क़ब्ज़े वाले इस नगर से निकलने के लिए लोग तस्करों को भारी रक़म भी अदा कर रहे हैं।

गत शुक्रवार को भी एक सौ अस्सी लोग मूसिल से भागने में सफल हुए हैं।

इसी मध्य मूसिल के आस पास इराकी सेना का अभियान भी जारी है और रविवार को इराकी सेना ने मूसिल नगर के दक्षिण में स्थित खराइब जबल और कबरूक क्षेत्रों को दाइश के क़ब्ज़े से आज़ाद करा लिया।

किरकूक सैन्य कमान ने भी बताया है कि इराकी सेना ने मूसिल के निकट स्थित महाना नामक गांव से दाइश को भगा दिया। घोषणा के अनुसार इस कार्यवाही में दाइश के दो सौ आतंकवादी मारे गये।

उधर राजधानी बगदाद में सेना के सूत्रों ने बताया है कि रविवार को पश्चिमी बगदाद में बम बनाने के एक ठिकाने का पता लगाया गया है जिसे आतंकवादी गुट दाइश इस्तेमाल कर रहा था। (Q.A.)

टैग्स