सऊदी अरब के लिए बनाएगा दक्षिण कोरिया, परमाणु बिजलीघर
दक्षिण कोरिया ने सऊदी अरब के लिए परमाणु बिजलीघर बनाने के एक समझौते पर हस्ताक्षर कर दिये हैं।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार सऊदी अरब और दक्षिण कोरिया के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं जिसके आधार पर सियोल, सऊदी अरब के लिए परमाणु बिजलीघर बनाएगा।
अरबी भाषा के समाचारपत्र ओकाज़ ने लिखा है कि स्मार्ट तकनीक के आधार पर दक्षिण कोरिया यह परमाणु बिजलीघर, सऊदी अरब के लिए 30 महीनों के भीतर तैयार करेगा। ओकाज़ के अनुसार यह परमाणु बिजलीघर सन 2018 तक तैयार हो जाएगा। सऊदी अरब में बनाए जाने वाले परमाणु बिजलीघर पर 20 करोड़ 50 लाख सऊदी रियाल ख़र्च होंगे।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब में कोई भी परमाणु प्रतिष्ठान नहीं है। ईरान और गुट पांच धन एक के बीच होने वाली सहमति के बाद सऊदी अरब ने अपने देश में परमाणु प्रतिष्ठान के निर्माण के उद्देश्य से फ़्रांस, रूस और दक्षिणी कोरिया से समझौते किये हैं।