यमन पर सऊदी अरब के हवाई हमले जारी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i15205-यमन_पर_सऊदी_अरब_के_हवाई_हमले_जारी
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए यमन के कई क्षेत्रों पर बमबारी की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १९, २०१६ २०:०७ Asia/Kolkata
  • यमन पर सऊदी अरब के हवाई हमले जारी

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए यमन के कई क्षेत्रों पर बमबारी की है।

अलमयादीन टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने रविवार को राजधानी सनआ के उत्तर में स्थित ख़ौलान ज़िले के कई क्षेत्रों पर हमला किया। इसी तरह हुदैदा, मआरिब और जौफ़ प्रांतों पर भी उड़ान भर कर सऊदी युद्धक विमानों ने साउंड बैरियर क्राॅस किया। अलआलम टीवी ने भी यमनी सूत्रों के हवाले से बताया है कि जौफ़ प्रांत के ग़ैल शहर में लोगों के घरों पर गोलाबारी की गई। यमन में सऊदी अरब के एजेंटों ने भी मआरिब, शबवा, तइज़ और सनआ प्रांतों में लोगों के घरों पर तोपख़ाने से गोलाबारी करके उन्हें काफ़ी क्षति पहुंचाई।

दूसरी ओर यमन के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी के कई एजेंट जौफ़ प्रांत के मसलूब सूबे में घुसपैठ करने के प्रयास में विफल रहे और सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए। सऊदी अरब ने कई अरब देशों के साथ मिल कर मार्च 2015 में यमन पर व्यापक हमले शुरू किए थे जो अब भी जारी हैं। सऊदी अरब, यमन के भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी को पुनः सत्ता में लाने का प्रयास कर रहा है। (HN)