दाइशी आतंकी, मूसिल से सीरिया की ओर 160 गाड़ियों से भागे
इराक़ी सूत्रों का कहना है कि मूसिल नगर से 160 वाहनों पर सवार होकर दाइश के आतंकवादी सीरिया की ओर भागे हैं।
अलमालूमा समाचार एजेन्सी के अनुसार मूसिल के एक अधिकारी ने रविवार को बताया है कि मूसिल की ओर इराक़ी सेना की बढ़त को देखते हुए दाइश के आतंकवादी अपनी जान बचाने के लिए कम से कम 160 गाड़ियों पर सवार होकर सीरिया की ओर भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा कि भागने वाले दाइश के आतंकवादियों में अधिकांश अरब मूल के आतंकी हैं।
मूसिल के कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे-जैसे यह समाचार आ रहे हैं कि इराक़ी सेना और स्वयंसेवी बल मूसिल की ओर बढ़ रहे हैं, दाइश के आतंकवादी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। इससे पहले बहुत से आतंकी फुरात नदी में कूदकर अपनी जान बचा कर भागे थे जबकि कुछ अन्य भेस बदलकर मूसिल ने निकल रहे थे।
ज्ञात रहे कि इराक़ी सैनिकों द्वारा मूसिल के निकट स्थित अलक़य्यारा हवाई छावनी को स्वतंत्र कराए जाने के बाद दाइश के आतंकवादियों ने कल क्षेत्र के बहुत से तेल के कुओं में आग लगा दी थी।