मारा गया स्पाइकर सैन्य छावनी का मास्टर माइंड
इराक़ के सलाहुद्दीन प्रांत में दाइश के विरुद्ध होने वाले हवाई हमले में स्पाइकर सैन्य छावनी का मास्टर माइंड मारा गया है।
इराक़ की अलमुसला न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि "अबू अब्दुल अज़ीम अलअजीली" सलाहुद्दीन प्रांत के क़य्यारा में दाइश के विरुद्ध हवाई हमलों में मारा गया। वह सलाहुद्दीन प्रांत में दाइश का गवर्नर था।
जानकार सूत्रों के अनुसार, वह इस प्रांत में अपने कुछ साथियों के साथ मारा गया है। अलअजीली, अबु मुसअअब ज़रक़ावी के नेतृत्व वाले अलक़ायदा का कमान्डर था। इस रिपोर्ट के आधार पर, स्पाइकर सैन्य छावनी से मिलने वाले चित्रों से पता चलता है कि अलक़ायदा के इस सरग़ना ने दजला नदी के किनारे बहुत से निर्दोष लोगों की हत्या की और उनके शव नदी में डाल दिए।
12 जून 2014 में दजला नदी के किनारे सलाहुद्दीन प्रांत के केन्द्र तिकरीत में पूर्व तानाशाह सद्दाम के राजमहल के पास स्पाइकर त्रासदी हुए थी। इस घटना में 1700 रंगरूट का गटा काटा गया और फिर उन्हें पानी में डाल दिया गया।
ज्ञात रहे कि स्पाइकर सैन्य छावनी में मारे गये सैनिक, उत्तरी तिकरीत से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस सैन्य छावनी में ट्रेनिंग लेने गये थे किन्तु दाइश के आतंकियों ने इस सैन्य छावनी पर क़ब्ज़ा करके सबको पकड़ लिया था और वहां पर मौजूद सबकी हत्या कर दी थी। (AK)